ODISHA: सड़क बना रहे लोगों को सुरक्षा देने जा रही थी सीआरपीएफ बटालियन, घात लगाए नक्सलियों ने किया हमला

author-image
एडिट
New Update
ODISHA: सड़क बना रहे लोगों को सुरक्षा देने जा रही थी सीआरपीएफ बटालियन, घात लगाए नक्सलियों ने किया हमला

RAIPUR: छत्तीसगढ़-उड़ीसा बॉर्डर पर सीआरपीएफ टीम के ऊपर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। इस नक्सली हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हमला सीआरपीएफ-19 बटालियन की आरओपी पार्टी पर किया गया है। इस हमले में तीन जवानों के शहीद होने के अलावा कई जवानों के घायल होने की भी खबर है।



सड़क बना रहे लोगों को देने जा रहे थे सुरक्षा



ये हमला वैसे तो छत्तीसगढ़ उड़ीसा बॉर्डर के पास हुआ है। जहां उड़ीसा का नौपाड़ा जिला ल गता है। नक्सलियों ने ये हमला उस वक्त किया जब सीआरपीएफ जवान सड़क बनाने के काम में लगे लोगों को सुरक्षा देने के लिए मौके पर पहुंचने वाले थे। नक्सलियों को संभवतः पहले से इसकी जानकारी मिल गई थी। जिसके चलते वो घात लगाकर सुरक्षा जवानों के ऊपर हमला करने में कामयाब हुए। सीआरपीएफ से मिली सूचना के मुताबिक जवानों के ऊपर यह हमला दोपहर करीब 2.30 बजे हुआ। 



इस हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की पहचान हो गई है। सीआरपीएफ के मुताबिक यह जवान हैं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) शिशुपाल सिंह, एएसआई शिवलाल और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है।

 


छत्तीसगढ़ नक्सली हमला छत्तीसगढ़ की खबर chhattisgharh naxal attack chhattisgarh naxal attack on crpf naxal attack on CRPF team in chhattisgarh chhatisgarh latest news छत्तीसगढ़ नक्सली हमला जवान शहीद छत्तीसगढ़ सीआरपीएफ जवान नक्सली हमला छत्तीसगढ़ लेटेस्ट हिंदी न्यूज chhattisgarh hindi news chhattisgarh naxal attack news