/sootr/media/post_banners/6460079c028017d1eb8a68cea720ce5c662d0b29edce130661bc8cbf54018a11.jpeg)
DANTEWADA. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें लगातार कैंसिल हो रही हैं। इसके साथ ही अब ट्रेनों पर अब नक्सलियों का भी खतरा मंडराने लगा है, इसलिए अब 20 सितंबर तक किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस यह दोनों ट्रेनें किरंदुल नहीं जाएगीं। इन दोनों ट्रेनों का अंतिम स्टॉपेज दंतेवाड़ा ही होगा।
यह है पूरा मामला
ईको ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीनियर डिवीज़नल कॉमर्शियल मैनेजर एके त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संख्या 18514 विशाखापट्टनम किरंदुल नाइट एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 18 सितंबर तक किरंदुल न जाकर दंतेवाड़ा में ही रोक ली जाएगी।
वहीं 18513 यही ट्रेन अगले दिन दंतेवाड़ा से विशाखापट्टनम के लिए निकलेगी। इसी तरह 08551 विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर ट्रेन 12 से 19 सितंबर तक दंतेवाड़ा में रोकी जाएगी। ट्रेन नंबर 08552 दंतेवाड़ा से 20 सितंबर की सुबह विशाखापट्टनम के लिए निकलेगी। इससे पहले रेलवे ने 7 सितंबर से 10 सितंबर तक ट्रेनों को रोक रखा था, अब तारीख बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि माओवादी अपना भाईचारा दिवस मना रहे हैं। इसलिए ऐसा किया गया है।
इस साल कम ही चलीं ट्रेनें
- जनवरी महीने में 7 दिन और फरवरी में सिर्फ एक दिन ट्रेन नहीं चली है।