नक्सली बंद आजः ओरछा में पर्चे लगाए, सरहद से 10 किलोमीटर दूर बस जलाई

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
नक्सली बंद आजः ओरछा में पर्चे लगाए, सरहद से 10 किलोमीटर दूर  बस जलाई

Jagdalpur। माओवादियों का आज दंडकारण्य बंद का पूर्व घोषित एलान है, हालाँकि इसे लेकर पुलिस बल पूरी तरह सक्रिय हैं लेकिन सूबे के सुकमा ज़िले की सरहद से करीब दस किलोमीटर दूर तेलंगाना के सारीवेला में माओवादियों ने यात्री बस को रोक उसे जला दिया है। यह घटना रात के क़रीब साढ़े बारह बजे हुई है। माओवादियों के बंद के आह्वान के पर्चे माओवादियों के कोर इलाक़े अबूझमाड़ के ओरछा में चिपके पाए गए हैं। इनमें से कुछ पर्चों को देवनागरी लिपि में स्थानीय बोली में छापा गया है।




   कल देर शाम क़रीब आठ बजे माओवादियों ने  बीजापुर के पामेड़ थाने के धरमावरम स्थित सीआरपीएफ़ कैंप में फ़ायरिंग की, खबरें हैं कि इस दौरान माओवादियों ने कैंप पर तीन राकेट लॉंचर भी दागे। जवानों की ज़बर्दस्त जवाबी कार्रवाई के बाद माओवादी भाग खड़े हुए।




   माओवादियों के बंद को लेकर सूचना है कि शहरी और कस्बाई इलाक़ों में इसका असर नहीं है। बसों का परिवहन मुख्य मार्गों पर जारी है,हालाँकि एहतियात के तौर पर अंदरूनी इलाक़ों में बसे आज नहीं चल रही हैं, वहीं रेल्वे ने किरंदुल विशाखापटनम यात्री गाड़ी का परिवहन बीते 21 अप्रैल से रोक दिया है। यह ट्रेन कल से शुरु हो जाएगी।



 


छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Bastar बस्तर TELANGANA Orchha ओरछा Naxal pamphlets bus तेलंगाना बस burnt नक्सली बंद सीआरपीफ कैंप