SUKMA:नक्सलियों ने ग्रामीण को पीट पीट कर मार डाला, मुखबिरी के आरोप में हत्या

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
SUKMA:नक्सलियों ने ग्रामीण को पीट पीट कर मार डाला, मुखबिरी के आरोप में हत्या

Sukma।माओवादियों ने भेज्जी इलाक़े के विराभट्टी में बीति रात एक ग्रामीण की हत्या कर दी। नक्सलियों ने शव के साथ पर्चा छोड़ा है जिसके अनुसार यह हत्या पुलिस मुखबिरी की वजह से हुई है।

 

कोंटा एरिया कमेटी ने फेंका पर्चा

  माओवादियों ने मड़कम हंदा के शव के साथ पर्चा फेंका है जिसमें यह लिखा गया है कि, मड़कम हंदा पिछले कुछ वर्षों से पुलिस मुखबिरी करता था, समझाईश देने के बावजूद भी पुलिस मुखबिरी का काम करता था। पर्चे पर कोंटा एरिया कमेटी लिखा हुआ है।


नक्सली informer death villager beat भेज्जी थाना छत्तीसगढ़ ग्रामीण की हत्या bhejji Thana सुकमा Sukma murder Chhattisgarh Naxal