माओवादी उत्पातः नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी मशीनें जला कर ख़ाक की

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
माओवादी उत्पातः नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी मशीनें जला कर ख़ाक की

Beejapur। बीती रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी मशीनों को जला कर नष्ट कर दिया। माओवादियों ने मुर्दोंडा पोडियमपारा में आगज़नी की घटना को अंजाम दिया है। सूचना है कि माओवादियों ने 1 जेसीबी,1 डोजर और 1 ट्रेक्टर को जला दिया है। माओवादियों ने जिस सड़क पर अग्नि तांडव किया है, वह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़क है।घटनास्थल आवापल्ली थाने से से लगभग पाँच किलोमीटर दूर बताया गया है।



बीजापुर कप्तान बोले नक्सली घटना नहीं

   इस घटना को नक्सली घटना मानने से एसपी बीजापुर आंजनेय वैष्णव ने इंकार कर दिया है। द सूत्र से एसपी आंजनेय वैष्णव ने कहा

“हमें ना तो कोई नक्सली पर्चा मिला है और ना ही जेसीबी को छोड़ कोई वाहन जला है। जेसीबी किसी अन्य कारण से जली है, यह नक्सली घटना नहीं है”


brunt बीजापुर नक्सली Beejapur जली मशीनें सडक निर्माण Chhattisgarh road construction Naxal