भानुप्रतापुर में नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच को मारी गोली, सर्चिंग में सुरक्षाबलों ने बरामद किया 3 किलो का बम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भानुप्रतापुर में नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच को मारी गोली, सर्चिंग में सुरक्षाबलों ने बरामद किया 3 किलो का बम

BHANUPRATAPPUR. जिले के अन्तागढ़ क्षेत्र अंतर्गत चारगांव में पूर्व उप सरपंच सियाराम रामटेके को नक्सलियों ने गोली मार दी। इससे पूर्व उपसरपंच गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार घटना के वक्त सियाराम अपने खेत पर काम कर रहा था इसी दौरान यह घटना हुई गंभीर हालत में उसे परिजनों ने अंतागढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।



छर्रा भरमार बंदूक से किए फायर



चारगांव क्षेत्र के पूर्व उप सरपंच सियाराम रामटेके अपने खेत पर जब खेती का काम कर रहे थे, इस दौरान उन पर छर्रा भरमार बंदूक से फायर कर दिए। बंदूक के छर्रा लगने से वो घायल हो गए। खून से लथपथ हालत में सियाराम को अंतागढ अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। घटना की जानकारी अंतागढ थाना पुलिस को दी गई है



नक्सलियों ने टॉवर के नीचे लगाया आईडी बम



इलाके में एक और घटना घटी है। भानुप्रतापपुर में नक्सलियों ने टॉवर के नीचे 3 किलो का आईईडी बम लगाया था, जिसे बीएसएफ और डीआरजी की टीम ने निष्क्रिय कर दिया है। अंतागढ ब्लॉक के आमाबेड़ा थानाक्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव की घटना बताई जा रही है। 



माओवादियों ने की थी पूर्व सरपंच की हत्या



बता दें कि इसके पहले भी 19 सितंबर को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में माओवादियों ने 1 पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिले के दुर्गुकोंदल थाना अंतर्गत हाहालद्दी माइंस में नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया। नक्सलियों ने पूर्व सरपंच और वर्तमान में ग्राम पटेल नोहर सिंह तुलावी को गोली मारी है। पूर्व सरपंच को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया था, लेकिन चारामा के पास उसने दम तोड़ दिया। दुर्गकोंदल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



दिनदहाड़े माइंस में गोली चलने से हड़कंप



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोहर सिंह तुलावी मोनेट माइंस में काम कर रहा था। तभी 3 नक्‍सली माइंस के अंदर घुस गए। पहले उससे बात करते रहे और फिर नक्सलियों ने नोहर के सीने में बंदूक टिका कर गोली मार दी। नक्सलियों ने नोहर के सिर पर पत्थर से हमला भी किया और भाग गए। घायल नोहर को अस्पताल लाया गया। नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने वारदात को अंजाम दिया है ऐसी आशंका जताई जा रही है। दिनदहाड़े माइंस में गोली चलने से हड़कंप मच गया।




 


cowardly act of Naxalites भानुप्रतापपुर में गोलीकांड नक्सलियों की कायरना हरकत पूर्व सरपंच को मारी गोलीस Firing in Bhanupratappur former sarpanch shot