ज़मीन रजिस्ट्री कराने के विवाद में भतीजे ने बड़े पिता की हत्या की, गिरफ्तार

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
ज़मीन रजिस्ट्री कराने के विवाद में भतीजे ने बड़े पिता की हत्या की, गिरफ्तार


Jashpur।बड़े पिता की ज़मीन को धोखे से रजिस्ट्री कराने के मसले पर उठे विवाद पर भतीजे ने आक्रोशित होकर कुल्हाड़ी से बड़े पिता की सोते समय हत्या कर दी।घटना ज़िले के मेंडरबहार की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



गोद लिए भतीजे ने धोखे से कराई थी रजिस्ट्री

   मेण्डरबहार सुकबासुपारा निवासी अमृत साय ने थाने में सूचना दी थी कि उसके बड़े पिताजी हत्या कर दी गई है।पुलिस विवेचना में यह तथ्य आया कि मृतक और उसके गोद लिए भतीजे के बीच विवाद होता था। मृतक इस बात पर नाराज़ था कि, भतीजे ने उसकी ज़मीन की रजिस्ट्री करा लिया था, और उसे इसकी वक्त पर जानकारी नहीं हुई, मृतक ने भतीजे महेश राम को बहस के दौरान एफ़आइआर कराने और घर में नही रहने देने की बात कही थी। उसी रात सोते वक्त महेश ने बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।


killed जशपुर भतीजा uncle nephew ragistry jashpur गिरफ़्तार हत्या पुलिस arrested Chhattisgarh