IRDAI के जनरल इंश्योरेंस के नियमों में नए बदलाव, इस महीने राष्ट्रीय पेंशन योजना के नियम भी बदलेंगे; जानिए बड़ी खबरें

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
IRDAI के जनरल इंश्योरेंस के नियमों में नए बदलाव, इस महीने राष्ट्रीय पेंशन योजना के नियम भी बदलेंगे; जानिए बड़ी खबरें

BHOPAL. द सूत्र में आपका स्वागत है। जानिए, आज देश-दुनिया में क्या महत्वपूर्ण होने वाला है..





IRDAI के जनरल इंश्योरेंस के नियमों में नए बदलाव



आज एक सितंबर है और आज से कुछ नए बदलाव हुए है जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डालेंगे। आईआरडीएआई (IRDAI) के जनरल इंश्योरेंस के नियमों में किया गया बदलाव इसी महीने की 15 तारीख से लागू होगा। अब इंश्योरेंस कमीशन पर एजेंट को 30 से 35 प्रतिशत के बजाय केवल 20 प्रतिशत ही कमीशन मिलेगा। इससे लोगों के प्रीमियम में कमी आएगी और उन्हें राहत मिलेगी।



राष्ट्रीय पेंशन योजना के नियमों में भी होगा बदलाव



इसी महीने में राष्ट्रीय पेंशन योजना के नियमों में भी बदलाव होगा। अब NPS खाता खोलने पर कमीशन का भुगतान पॉइंट ऑफ प्रेजेंस (पीओपी) पर किया जाएगा। ऐसे में ये कमीशन 10 रुपए से लेकर 15 हजार रुपए तक का होगा।



बढ़ने वाले हैं कारों के दाम



सितंबर के महीने में ऑडी समेत बाकी कारों के दाम भी बढ़ने वाले हैं और कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जेब पर ज्यादा बोझ पड़ेगा।



झारखंड में तय होगा सरकार का भविष्य



आज तय होगा कि झारखंड में सरकार का क्या भविष्य होगा। आज झारखंड कैबिनेट की बैठक है और इसमें विधानसभा के विशेष सत्र बुलाए जाने पर चर्चा होगी। कैबिनेट के एजेंडे में इसे शामिल किया गया है। अगर कैबिनेट की मंजूरी मिलती है तो दिल्ली की तर्ज पर सरकार विशेष सत्र बुलाकर अपना विश्वास मत पेश कर सकती है। झारखंड में जारी सियासी संकट के बीच 4 मंत्री रायपुर से रांची पहुंचे। गुरुवार को ये सभी कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे।



बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिक कुमार का इस्तीफा



बिहार कैबिनेट के गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिक कुमार ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया और सीएम नीतीश कुमार ने इसे स्वीकार करते हुए राज्यपाल फागू चौहान को भेज दिया है। इसके साथ ही गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता को दिया गया है। कार्तिक कुमार के खिलाफ अपहरण के मामले में वारंट की तामीली हुई थी और उन्हें कानून मंत्री बनाया गया था लेकिन विस्तार के बाद से वो सवालों के घेरे में थे।



6 साल के बच्चे के माता-पिता को मिलेगा 1 करोड़ का मुआवजा



राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC) ने डॉक्टर्स की लापरवाही से जान गंवाने वाले 6 साल के बच्चे के माता-पिता को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है। ये मामला 14 जून 2000 का है, जब बच्चे के माता-पिता उसे चेन्नई के शंकर नेत्रालय में आंखों का इलाज करवाने के लिए ले गए थे। यहां सर्जरी के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चे के माता-पिता ने मामले की शिकायत NCDRC में की थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस आरके अग्रवाल ने 26 अगस्त यानी शुक्रवार को फैसला सुनाया, जो मौजूदा समय में NCDRC के अध्यक्ष हैं। सुनवाई के दौरान बच्चे का इलाज करने वाले डॉ. टीएस सुरेंद्रन और डॉ. कन्नन भी मौजूद थे। ये पूरा मामला बुधवार को सामने आया।



जैकलीन फर्नांडिस को दिल्ली कोर्ट ने भेजा समन



बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को दिल्ली कोर्ट ने लॉन्ड्रिंग केस में समन जारी किया है। उन्हें 26 सितंबर को तलब किया गया है। ईडी ने 215 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बनाया है। जैकलीन पर ईडी ने इस महीने अगस्त में बॉलीवुड अभिनेत्री के खिलाफ चार्जशीट भी दायर की थी।



सोनाली हत्याकांड में नया खुलासा



हरियाणा BJP की नेता सोनाली फोगाट के मामले में गोवा पुलिस हरियाणा पहुंची जहां परिजन के बयान दर्ज किए। इस मामले में नया खुलासा ये है कि सोनाली के PA सुधीर सांगवान की नजर उसकी प्रॉपर्टी पर थी। सुधीर सोनाली की 6 एकड़ जमीन की लीज अपने नाम कराने के लिए कागजात तैयार करा चुका था। गोवा पुलिस इंस्पेक्टर थेरॉन डी कोस्टा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है जांच का दायरा बड़ा है।



दिल्ली में पहला वर्चुअल स्कूल



दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार देश का पहला वर्चुअल स्कूल दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल की शुरूआत कर रही है। कक्षा नौ के लिए नामांकन के लिए आवेदन की प्रकिया शुरू हो चुकी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देशभर के छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस स्कूल में एडमिशन लेने वाले छात्र लाइव क्लासेस को अटेंड कर सकेंगे और रिकॉर्ड किए गए क्लास को देख सकते हैं। फिलहाल ये स्कूल कक्षा 9 से 12 तक के लिए शुरू किया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि छात्रों को JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद की जाएगी।


today news New changes in IRDAI general insurance rules There will also be changes in the rules of the National Pension Scheme Car prices are going to increase IRDAI के जनरल इंश्योरेंस के नियमों में नए बदलाव राष्ट्रीय पेंशन योजना के नियमों में भी होगा बदलाव बढ़ने वाले हैं कारों के दाम सोनाली हत्याकांड में नया खुलासा