Raipur।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ के रुप में पहचाने जाने वाले गुजरात में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने क़वायद शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ के मंत्री जय सिंह अग्रवाल समेत पाँच मंत्रियों को गुजरात चुनाव में लोकसभा वार प्रभार दिया गया है। इन पाँच मंत्रियों की आगामी 12 जुलाई को राहुल गांधी बैठक लेंगे। सांसद राहुल गांधी के साथ वेणुगोपाल और शक्ति सिंह गोहिल भी मौजूद होंगे।
ये हैं छत्तीसगढ़ के पाँच मंत्री
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर जिन मंत्रियों को जवाबदेही दी गई है, उनमें राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल,शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह,उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया शामिल हैं। कोरबा से विधायक जय सिंह अग्रवाल की पहचान तेज तर्रार और दबंग के रुप में है। जय सिंह अग्रवाल को उत्तराखंड में भी प्रभारी भेजा गया था, जहां विपरीत नतीजों और माहौल के बावजूद जय सिंह अग्रवाल के प्रभार क्षेत्र में क़रीब पाँच सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी।
बारह जुलाई को होगी बैठक
मंत्री जय सिंह अग्रवाल समेत पाँच मंत्रियों की बैठक 12 तुगलक लेन स्थित कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में शाम साढ़े चार बजे आयोजित है।गुजरात को लेकर बेहद गंभीर कांग्रेस पूरी ताक़त झोंक कर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। संकेत है कि सांसद राहुल गांधी इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मंत्रियों को बिंदुवार जानकारी देते हुए निर्देशित करेंगे कि, किस तरह उन्हें गुजरात में अपनी भूमिका निबाहनी है।