RAJNANDGAWA: डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा डिरेल, रेल्वे करेगी जाँच

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAJNANDGAWA: डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा डिरेल, रेल्वे करेगी जाँच

Rajnandgawa।डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में देर रात शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा डिरेल हो गया। इंजन से लगे एक कोच के पटरी से उतरते ही  चिंगारी निकलने लगी। सूचना मिलने पर रेलवे के अफसरों और तकनीशियन ने कोच को अलग कर  ट्रेन को आगे रवाना किया।



रात दो बजे हुआ हादसा

   गेवरा रोड से इतवारी जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस देर रात करीब 2 बजे डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन की लाइन नंबर 4 पर पहुंची,  तो अचानक उसका एक डिब्बा पटरी से उतर गया । इसके चलते  जोर से आवाज के साथ ही चिंगारी निकलने लगी। हादसे के दौरान सो रहे यात्रियों की नींद तेज आवाज़ की वजह से खुल गई।   हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।रेल्वे अब इसकी जाँच कर रहा है, जांच रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक कारण सामने आएँगे।


छत्तीसगढ़ Chhattisgarh investigation on derailed no injuries Train rajnandgawa news Dongargarh जाँच शुरु shivnath डोंगरगढ शिवनाथ एक्सप्रेस बोगी डिरेल