जगदलपुर में सड़क हादसे में एक की मौत, 15 घायल, रायपुर एम्स से बस्तर घूमने आए थे सभी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जगदलपुर में सड़क हादसे में एक की मौत, 15 घायल, रायपुर एम्स से बस्तर घूमने आए थे सभी

JAGDALPUR. जिले से सड़क हादसे की बड़ी खबर आ रही है। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रायपुर- जगदलपुर के बीच आज सड़क दुर्घटना में बस पुल को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। इस घटना में बस में सवार एक डॉक्टर की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल कालेज डिमरापाल में भर्ती कराया गया है। हालांकि सभी की हालात स्थिर बताई जा रही है। 



पुल से टकराते हुए खेत में जाकर पलट गई बस



जानकारी के अनुसार एक निजी बस में रायपुर से एम्स के मेडिकल स्टाफ के कुछ लोग बस्तर घूमने आ रहे थे। जगदलपुर से करीब 50 किलोमीटर पहले जुनावनी के पास बस चालक को झपकी आ गई। मंगलवार तड़के पांच बजे हुई इस घटना में बस सड़क किनारे खंभा व आगे पुल से टकराते हुए खेत में जाकर पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर जगदलपुर से 108 की चार वाहनों को घायलों को लेने के लिए भेजा गया। भानपुरी थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घायल रायपुर के हैं। घायलों में एक कि हालत गंभीर और अन्य की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।



एक महीने पहले भी जगदलुपर में सड़क हादसा 



गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले भी जगदलुपर में सड़क हादसा हुआ था। जानकारी के अनुसार  जगदलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे-30 पर बस और कार की भिड़ंत में 5 युवकों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर दोनों भाग निकले। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए थे। कार के पार्ट्स गैस कटर से काट कर मृतकों के शव को बाहर निकालना पड़ा था। मामला जगदलपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था।




Road accident in Jagdalpur everyone had come to visit Bastar the death of doctor जगदलपुर में सड़क हादसा बस्तर घूमने आए थे सभी डॉक्टर की मौत