छत्तीसगढ़ में रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज की ऑनलाइन टिकट 250 रु में मिलेगी, दो लीग मैचों को दर्शक फ्री में देख पाएंगे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज की ऑनलाइन टिकट 250 रु में मिलेगी, दो लीग मैचों को दर्शक फ्री में देख पाएंगे

RAIPUR. 27 दिसंबर से रायपुर में क्रिकेट का रोमांच दिखेगा। सचिन-सहवाग के चौके-छक्कों का लुत्फ लेने लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। इस बीच, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट में पिछले साल की तरह इस बार भी ऑनलाइल टिकट 250 रुपए से शुरू हो रही है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, रायपुर में होने वाले दो लीग मुकाबलों को दर्शक मुफ्त में देख सकेंगे। जिला प्रशासन ने पहले दिन के लिए प्रवेश फ्री कर दिया गया है।



टिकट आनलाइन बुक कर सकते हैं दर्शक



दर्शक सेमीफाइनल और फाइनल मैच के टिकट आनलाइन बुक कर सकते हैं। बता दें कि दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर में खेले जाएंगे। 27 सितंबर को दो मैच खेले जाएंगे। जानकारी के अनुसार रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों को जाने के लिए बस सर्विस भी मुफ्त रहेगी। बताया जा रहा है कि उस दिन के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 10 बसें स्टेडियम के लिए चलाई जाएंगी। गौरतलब है कि 27 सितंबर को बांग्लादेश लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच पहला लीग मैच दिन में साढ़े तीन बजे से और दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से आस्ट्रेलिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। इस स्पर्धा के लिए जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां की जा रही हैं।



इस बार जंगल सफारी-मॉल घूम सकेंगे खिलाड़ी 



नवा रायपुर स्थित मेफेयर होटल में खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था की गई है। सभी देशों के खिलाड़ी एक ही होटल में रुकेंगे। कोरोना प्रोटोकाल की अनिवार्यता नहीं होने की वजह से इस बार खिलाड़ी बबल जोन में नहीं रहेंगे, बल्कि वे माल, अन्य पर्यटन स्थलों के साथ ही जंगल सफारी और अन्य स्थान भी घूमने जा सकते हैं। 25 सितंबर से टीम का आना शुरू हो जाएगा।



26 सितंबर से अभ्यास करेंगे खिलाड़ी, 400 यातायात के जवान



एयरपोर्ट, होटल, स्टेडियम, पार्किंग स्थल में चार सौ से ज्यादा यातायात के जवान तैनात रहेंगे। मैच के पहले 26 सितंबर को खिलाड़ी अभ्यास के लिए जाएंगे। उसमें भी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। वहीं कुल तीन हजार पुलिस के अधिकारियों और जवानों की तैनाती रहेगी।






 


Cricket adventure in RAIPUR matches will start from December 27 tickets will be booked online RAIPUR में क्रिकेट का रोमांच 27 दिसंबर से शुरू होगा मैच आनलाइन बुक होंगे टिकट
Advertisment