COAL INDIA में निकली बंपर भर्तियां, CHHATTISGARH में इस पद पर मिलेगा काम करने का मौका, 80 हजार तक वेतन

author-image
एडिट
New Update
COAL INDIA में निकली बंपर भर्तियां, CHHATTISGARH में इस पद पर मिलेगा काम करने का मौका, 80 हजार तक वेतन

RAIPUR: सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में से एक कंपनी कोल इंडिया ने 1050 अफसरों के लिए सोमवार को वैकेंसी जारी की है। इस वैकेंसी को फिल करने के लिए गेट स्कोर-2022  के आधार पर कोल इंडिया में अफसरों की भर्ती होगी। इंजीनियर युवाओं के लिए ये एक बेहतरीन मौका है। आवेदन के लिए उम्र की अधिकतम सीमा 30 साल की रखी गई है। उम्र सीमा में OBC के लिए तीन साल, SC एवं ST के लिए 5 साल की छूट है। इसके अलावा दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में हर कैटेगरी में विशेष छूट मिल रही है। इन जॉब्स के लिए रजिस्ट्रेशन सिर्फ ऑनलाइन होंगे। 23 जून को सुबह 10 बजे से लेकर 22 जुलाई को रात 11.59 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। जो भी उम्मीदवार चाहे वो कोल इंडिया कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर जाकर विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र ले सकते हैं। छत्तीसगढ़ में भी कोल इंडिया के उपक्रम संचालित हैं। जहां उम्मीदवारों को इशी पद पर नौकरी मिलने की संभावना है। 

नोटिफिकेशन के अनुसार माइनिंग में 699,  सिविल में 160, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेली कम्यूनिकेशंस में 124 तथा सिस्टम एवं ईडीपी में 67 अफसरों की भर्ती होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 जून 2022 से 22 जुलाई 2022 तक किया जा सकेगा। 



ये होनी चाहिए योग्यता



माइनिंग, सिविल, इलेक्ट्रानिक्स एवं टेली कम्यूनिकेशंस में नौकरी हासिल करने के लिए योग्यता तय की गई है, उसके तहत बीई, बी टेक, बीएससी इंजीनियरिंग या समकक्ष डिग्री और न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों का होना जरूरी है। सिस्टम एवं ईडीपी के लिए भी योग्यता बीई, बी टेक, बीएससी इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, आईटी अथवा एमसीए की तय की गई है। जिसमें कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। कंपनी में युवाओं को पहले प्रशिक्षु के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी। कंपनी में वेतन 60 हजार से 80 हजार रुपये होगा। यह ग्रेड-पे के अनुसार बढ़ेगा। 



किसमें कितना पद आरक्षित जानिये?



जारी वैकेंसी में नियमानुसार आरक्षण रोस्टर लागू होगा। 1050 पदों में 444 सामान्य पद हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 105, एससी के लिए 148, एसटी के 81 और ओबीसी के 272 पदों पर भर्तियां होगी। माइनिंग में सामान्य के लिए 295, ईडब्ल्यूएस के 70, एससी के लिए 98, एसटी के लिए 55 तथा ओबीसी के लिए 181 पद हैं। सिविल में सामान्य के लिए 71, ईडब्ल्यूएस के 16, एससी के लिए 21, एसटी के लिए 12 एवं ओबीसी के लिए 40 पद है। इसी तरह इलेक्ट्रानिक्स एवं टेली कम्यूनिकेशंस में सामान्य 52, ईडब्ल्यूएस 12, एससी 18, एसटी 9 एवं ओबीसी 23 और सिस्टम एवं ईडीपी में सामान्य 26, ईडब्ल्यूएस 7, एससी 11, एसटी 5 एवं ओबीसी के लिए 18 पद आरक्षित हैं। 


Raipur News कोल इंडिया में अफसरों की भर्ती गेट स्कोर-2022 के आधार पर भर्ती इंजीनियर युवाओं को मौका देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी छत्तीसगढ़ में कोल इंडिया की खदानें ट्रेनी अफसरों की वैकेंसी रायपुर समाचार कोल इंडिया में भर्ती छत्तीसगढ़ में बेरोगारों को मौका Opportunity for Engineer youth छत्तीसगढ़ समाचार Coal India mines in Chhattisgarh Vacancy of Trainee officers Recruitment of officers in Coal India GATE score -2022 Basis Recruitment Recruitment in Coal India Opportunity for unemployed in Chhattisgarh Chhattisgarh News
Advertisment