BHILAI: लोगों को जल्द ही ऑक्सी रीडिंग जोन (Oxy Reading Zone) में पढ़ने का मौका मिलने वाला है। ऑक्सी रीडिंग जोन के लिए विधायक और महापौर ने भूमिपूजन कर दिया है। और, जोन की नींव रख दी है। ये ऐसी लाइब्रेरी होगी जहां स्टूडेंट खुले में बैठकर ताजी हवा में सांस लेते हुए किताबें पढ़ सकेंगे।
भिलाई की पहली ऑक्सी रीडिंग जोन
एजुकेशन हब के रूप में बन चुकी भिलाई की पहचान इससे और मजबूत होगी। ये जोन सेक्टर 5 के शहीद गार्डन में बनेगी। भूमिपूजन करते हुए भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि एजुकेशन हब भिलाई में बड़ी संख्या में यहां बाहर से विद्यार्थी आते हैं। इस जोन में आकर पढ़ना उनकी सेहत और अध्ययन दोनों के लिए फायदेमंद होगा।
महापौर नीरज पाल ने कहा कि विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को देखते हुए ऑक्सी रीडिंग जोन बनाने की प्लानिंग की गई है। जहां स्टूडेंट को पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा माहौल मिलेगा।
ये होगी खासियत
ऑक्सी रीडिंग जोन में हरे भरे पार्क होंगे। जहां छात्र पढ़ाई कर सकेंगे। जोन में बने हॉल एसी से लैस होंगे। ताकि गर्मी परेशान न करे। छोटे बड़े सभी वर्गों के लिए न्यूज पेपर एरिया, कॉफ्रेन्स एरिया, छोटे बच्चों के लिए मनोरंजक तरीके से पढ़ने सीखने के लिए चिल्ड्रन रीड एरिया भी होगा।