BHOPAL. सैर भी.. खबर भी.. आप सुन रहे हैं द सूत्र पॉडकास्ट। आज देश-दुनिया की किन घटनाओं पर रहेगी हमारी नजर।
शंघाई सहयोग संगठन की 22वीं बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी
शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22वीं बैठक में भाग लेने के लिए पीएम मोदी उज्बेकिस्तान पहुंच गए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जानकारी देते हुए बताया कि शिखर सम्मेलन एससीओ की गतिविधियों की समीक्षा करने और भविष्य में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर वहां गए हैं। वे समरकंद में एससीओ के प्रमुखों की 22वीं शिखर बैठक में भाग लेंगे। शुक्रवार यानी आज मोदी इसे संबोधित करेंगे। शिखर सम्मेलन में आमतौर पर दो सत्र हैं। एक सीमित सत्र केवल एससीओ सदस्य राज्यों के लिए और दूसरा विस्तारित सत्र पर्यवेक्षकों और विशेष आमंत्रितों के लिए होगा।
भारत जोड़ो यात्रा का आज दसवां दिन
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज दसवां दिन है। राहुल गांधी ने गुरूवार को स्कूली छात्र-छात्राओं से बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी ने छात्रों के सवालों के जबाव दिए। राहुल ने बच्चों के साथ शिक्षा प्रणाली में बदलाव और करियर के बारे में बातचीत की। इससे पहले राहुल गांधी ने रख्यात समाज सुधारक नारायण गुरु को श्रद्धांजलि देने के लिए शिवगिरि मठ गए। इस दौरान शिवगिरि मठ में राहुल ने संन्यासियों से मुलाकात की। आपको बता दें कि अगले दस दिनों तक भारत जोड़ो यात्रा केरल में ही रहेगी।
मध्यप्रदेश विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
मध्यप्रदेश विधानसभा में चल रहा मानसून सत्र तीन दिन में ही खत्म हो गया। सत्र शुरू होने के पहले कांग्रेस विधायक विधानसभा के गेट नंबर-3 के सामने धरने पर बैठ गए। इस दौरान कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए विधानसभा के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक पांचीलाल मेड़ा रो पड़े। मेड़ा ने आरोप लगाया कि सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने धक्का-मुक्की करते हुए मेरा गला दबा दिया। मेरी जान को खतरा है। इस दौरान पास में खड़े विधायक जीतू पटवारी ने पांचीलाल के आंसू पोंछे। गुरूवार को अनुपूरक बजट को लेकर चर्चा होनी थी लेकिन कांग्रेस विधायक पोषण आहार घोटाले को लेकर हंगामा करने लगे। हंगामे के चलते स्पीकर गिरीश गौतम ने विधानसभा को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया। विधानसभा स्थगित होने के बाद कांग्रेस विधायक महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर पोषण आहार घोटाले की जांच कराने की मांग की।
इंदौर में विश्व क्रिकेट के दिग्गज
रोड सेफ्टी वर्ल्ड लीग को लेकर इंदौर में विश्व क्रिकेट के दिग्गज पहुंचे। गुरुवार देर शाम को सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, ब्रेट ली, युवराज सिंह, शेन वाटसन और दिलशान सहित कई क्रिकेटर इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट से बाहर निकलने सचिन तेंदुलकर ने फैंस की मांग पर मास्क हटाकर फोटो खिंचवाए। आपको बता दें कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 17 से 19 सितम्बर तक वर्ल्ड लीजेंड्स के बीच मुकाबाल होगा। रविवार को इंडिया और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच में मैच खेला जाना था जोकि अब सोमवार को खेला जाएगा। इंदौर आने के पहले फ्लाइट में बैठने के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्विट किया जिसमें उन्होंने क्रिकेटरों का एक फ्रेम में फोटो लिया और लिखा कि क्या आप मुझे इन तस्वीर में अंतरराष्ट्रीय रन और विकेट की संख्या बता सकते हैं।