BHOPAL. द सूत्र में आपका स्वागत है। जानिए, आज देश-दुनिया में क्या महत्वपूर्ण होने वाला है...
पीएम मोदी की अहम बैठक
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र शासित प्रदेश के श्रम मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में चार श्रम संहिताओं के तहत नियम बनाने और उनके कार्यान्वयन के तौर-तरीकों पर चर्चा होगी। पीएमओ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा 25-26 अगस्त को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में किया जा रहा है। पीएम मोदी शाम साढ़े चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
सीएम केजरीवाल ने विधायकों की बैठक बुलाई
आज आम आदमी पार्टी के संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुबह 11 बजे अपने निवास पर विधायकों की बैठक बुलाई है। बैठक में दिल्ली सरकार के मंत्रियों विधायकों के यहां पर पड़ रहे ईडी और सीबीई के छापों को लेकर चर्चा की जाएगी। दरअसल दिल्ली सरकार के कई मंत्रियों और विधायकों के यहां पर पिछले कई दिनों ने छापामार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी कयास लगाए जा रहे थे लेकिन मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर ये आरोप लगाते हुए सनसनी फैला दी कि बीजेपी ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने का ऑफर दिया है।
छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पर वॉर
छत्तीसगढ़ में बीजेपी भूपेश सरकार के खिलाफ बेरोजगारी को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। ऐसे में अब ये लड़ाई सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लड़ी जा रही है। सोशल मीडिया पर भूपेश है ठगेस हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी भूपेश है तो भरोसा है हैशटेग चला रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर कांग्रेस बीजेपी से पिछड़ती नजर आ रही है। भूपेश है ठगेस को कुछ ही देर में 20 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्वीट किए है जबकि भूपेश है तो भरोसा है को 3 हजार से भी कम लोगों ने ट्वीट किया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर बीजेपी गुंडास हैशटेग ट्रेंड कर रहा है। इसमें यूजर्स बीजेपी के दागी नेताओं के फोटो डालकर जमकर ट्रेंड कर रहें हैं।
वीवीएस लक्ष्मण एशिया कप के लिए बने टीम इंडिया के कोच
एशिया कप के लिए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम कोच बनाया गया है। दरअसल टीम के हैड कोच राहुल द्रविड़ इस समय कोरोना संक्रमित हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने लक्ष्मण को टीम का अंतरिम कोच बनाया है। बताया जा रहा है कि जब तक राहुल द्रविड़ निगेटिव नहीं हो जाते हैं, तब तक उनकी जिम्मेदारी लक्ष्मण संभालेंगे। एशिया कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।