BILASPUR: पीएससी की छात्रा का हॉस्टल के कमरे में फाँसी लगे हालत में शव मिला, पुलिस जाँच में जुटी

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
BILASPUR: पीएससी की छात्रा का हॉस्टल के कमरे में फाँसी लगे हालत में शव मिला, पुलिस जाँच में जुटी

Bilaspur।कोतवाली क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी स्थित नीजि छात्रावास में रहकर पीएससी की तैयारी में जुटी छात्रा का शव फाँसी लगे हालत में उसके कमरे में मिला। पुलिस युवती को अस्पताल ले गई,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।नेहा देशमुख नाम की यह युवती बालोद ज़िले की रहने वाली थी।



कारणों की तलाश में जुटी पुलिस

नेहा देशमुख बालोद जिला के सांकरा स्थित जगन्नाथपुर की रहने वाली थी। उसने एमएससी की पढ़ाई पूरी की थी।  इसके बाद    

 प्रतियोगी परीक्षा के साथ ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) परीक्षा की भी तैयारी करने के लिए बिलासपुर आ गई थी।जिस कमरे में नेहा ने फांसी लगाई है, उसे पुलिस ने सील कर दिया है। परिजनों की मौजूदगी में कमरा खोलकर तलाशी ली जाएगी।पुलिस को आत्महत्या के कारणों का पंक्तियों के लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है।


investigation on Hostel Bilaspur News hanging बालोद जांच छत्तीसगढ़ psc student Balod police पुलिस फाँसी बिलासपुर हॉस्टल Chhattisgarh