पंचायत उप चुनाव की तारीखें घाेषित,28 को मतदान,30 जून को मतगणना

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
पंचायत उप चुनाव की तारीखें घाेषित,28 को मतदान,30 जून को मतगणना

Raipur। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायतों के उप चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।  31 मार्च की स्थिति में इस बार खाली जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के 755 पदों के लिए मतदान कराया जाएगा । नामांकन की प्रक्रिया तीन जून से शुरू हाेगी। इन पदों के लिए 28 जून को मतदान कराया जाएगा। निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 जून को सुबह 9 बजे से ब्लॉक मुख्यालय में होगी।



जनपद,सरपंच और पंचाें के रिक्त पदों के लिए चुनाव



छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि  प्रदेश के 7 जनपद पंचायत सदस्य, 118 सरपंच और 630 पंच इस तरह कुल 755 रिक्त पदों पर निर्वाचन के लिए उप चुनाव का फैसला किया गया  है। ऐसे क्षेत्रों की 25 मई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करा लिया गया है। जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंचों का निर्वाचन एक साथ होगा ।ऐसी ग्राम पंचायतें जिनका कार्यकाल छह माह से अधिक बाकी  है,  वहां पद रिक्त होने की स्थिति में उप निर्वाचन कराया जा रहा है। त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन गैर दलीय आधार पर होंगे। मतदान मतपत्रों के माध्यम  राज्य निर्वाचन आयोग की मतपेटी से कराया जाएगा। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही परिणाम की घोषणा तक संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी।


janpad सरपंच Panch SARPANCH पंचायत उप चुनाव छत्तीसगढ़ Panchayat polling Chhattisgarh जनपद सदस्य by-election Voting पंच