मानव शव के हिस्से बरामद,पहचान के लायक भी अवशेष मौजूद नहीं

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
मानव शव के हिस्से बरामद,पहचान के लायक भी अवशेष मौजूद नहीं


Raigarh।  रेलवे कॉलोनी के बंद क्वार्टर में बाउंडी पर मानव के शव अवशेष ने पुलिस को उलझा कर रख दिया है। जो अवशेष मिले हैं, उससे केवल यह पुष्टि हो रही है कि, अवशेष मानव के हैं, लेकिन यह अवशेष महिला के हैं या पुरूष के इसके लायक अवशेष ही सुरक्षित नहीं बचे हैं। साथ ही पहचान हो सकने लायक भी शव के अवशेषाें की हालत नही है।मामले में सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। शव के अवशेषाें को सुरक्षित रखा गया है।



पहचान के लायक तक अवशेष नहीं

  पुलिस को यह शव रेलवे कॉलोनी माल गोदाम के सामने क्वार्टर नंबर 92 के बाउंडी से बरामद हुआ है। उस इलाके से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद वहां मानव अवशेष मिले हैं।जिस मकान के बरामदे से यह शव बरामद हुआ है, वह लंबे समय से बंद है और उस जगह है जहां ज्यादा आवाजाही नहीं है।मानव शव के अवशेष पूरे नहीं है,केवल धड़ का कुछ हिस्सा सड़े हालत में बरामद हुआ है। शव के अवशेष में ऐसा कोई संकेत तक नहीं है जिससे यह पता चल सके कि, मानव शव महिला का है या पुरूष का।पुलिस जांच में जुटी है।



 


रेल्वे कॉलोनी अवशेष रायगढ़ मानव शव railway colony parts पुलिस police human body Raigarh Chhattisgarh