Jashpur। ज़िले के दोकड़ा में देर शाम यात्री बस बिजली के पोल से टकरा कर पलट गई, बस के पलटते ही उसमें भीषण आग भी लग गई। इस आग की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई जबकि दो अन्य के गंभीर रुप से झुलसने की खबर के है। हालाँकि शेष यात्री जिनकी संख्या क़रीब बारह बताई गई है वे बिलकुल सुरक्षित निकलने में सफल हुए हैं।
कैसे लगी आग, सवाल अनसुलझा
संगम बस सर्विस की यह यात्री बस रायगढ़ से चोंगरीबहार जा रही थी, दोकड़ा के पास यह बस बिजली पोल से टकराने के बाद पलट गई और इसमें आग लग गई, आग ने तेज़ी से पूरे बस को अपनी चपेट में ले लिया। हालाँकि अधिकांश यात्री सुरक्षित उतर गए लेकिन एक यात्री को बचाया नहीं जा सका, वह बस की आग में झुलस कर मौक़े पर ही मारा गया। यह आग कैसे लगी, यह अब तक स्पष्ट नही हो पाया है।
शासकीय कर्मचारी था मृतक
जिस यात्री की बस की आग में जलने से मौत हुई है, उसकी पहचान तीतरमारा निवासी रविराम यादव के रुप में हुई है। वह फरसाबहार जल संसाधन विभाग में चपरासी था और रोज़ाना ही इसी बस से घर वापस आता था।