Durg। स्थानीय भारती फार्मेसी कॉलेज की छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल में जाकर फांसी लगा ली।पुलगांव पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है,अब तक युवती ने खुदकुशी क्याें की इसका पता नहीं चल पाया है। नारायणपुर जिले की रहने वाली यामिनी सिंह ठाकुर पुलगांव थाना क्षेत्र के भारती कॉलेज में पढ़ाई करती थी।गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में उसकी फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिली। मृतका के परिजन भी दुर्ग पहुंच गए हैं।
पुलिस सूत्राें के अनुसार यामिनी बेहद मेधावी छात्रा थी, और वह अपनी रूम मेट को यही बता कर दूसरे कमरे में गई थी कि, वह पढ़ने जा रही है। कुछ देर बाद जब उसकी सहेली उस कमरे में गई तो उसने यामिनी को फांसी पर लटकते देखा।पुलिस इस प्रश्न का जवाब तलाश रही है कि, मेधावी यामिनी किस तनाव में थी कि,उसे खुदकुशी करनी पड़ी।