GARIYABAND: पिकप और बाईक भिड़ंत,बाईक जल कर ख़ाक, 2 की मौत,1 गंभीर

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
GARIYABAND: पिकप और बाईक भिड़ंत,बाईक जल कर ख़ाक, 2 की मौत,1 गंभीर


Gariyaband। ज़िले के पांडुका और पोंड के बीच रॉंग साईड से आ रहे मोटरसाइकिल सवार विपरित दिशा से आ रहे पिकप (छोटा हाथी) से सीधे टकरा गए। टक्कर इतनी भयावह थी कि, मोटरसाइकिल और पिकप सवार की मौक़े पर ही मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल में आग लग गई। घटना में एक की हालत गंभीर है जिसका उपचार जारी है।



रॉंग साईड और तेज स्पीड

मोटरसाइकिल सवार करण ध्रुव और सोहद्रा ठाकुर ग्राम धुरसा में वैवाहिक कार्यक्रम से वापस मदनपुर लौट रहे थे,पांडुका और पोड़ के बीच विपरित दिशा से आ रहे पिकप वाहन ( छोटा हाथी ) से टकरा गए, जिससे पिकप चालक देव यादव और मोटरसाइकिल चालक करण ध्रुव की मौत हो गई, जबकि सोहद्रा की हालत गंभीर है। हादसे के कुछ ही देर बाद बाईक में आग लग गई और वह पूरी तरह जल कर नष्ट हो गई। ऐसा बताया गया है कि बाईक सवार रॉंग साईड और तेज गति में था, जबकि पिकप (छोटा हाथी) भी सामान्य से अधिक गति में था। नतीजतन किसी को सम्हलने का मौक़ा नहीं मिला।


गरियाबंद bike pickup collide serious death दो की मौत Exident gariyaband सड़क हादसा छत्तीसगढ़ police Chhattisgarh बाईक जली पिकप बाईक भिड़ंत