Koria।मारुति ईको के सायलेंसर की चोरी के लगातार होते मामलों में अब ब्रेक लग सकता है। कोरिया पुलिस ने मारुति ईको कार के सायलेंसर चुराने वाले गिरोह के पाँच सदस्यों को गिरफ़्तार किया है।ईको के सायलेंसर में प्लेटिनम पैलेडियम और रेडियम के डस्ट का उपयोग होता है, और इसी वजह से इसकी कबाड़ी अच्छी क़ीमत देते हैं। चोरों का गिरोह इसलिए ही केवल मारुति ईको के सायलेंसर की चोरी करता था। कोरिया पुलिस को इस सायलेंसर गिरोह के अन्य साथियों की तलाश जारी है।
सरगुजा रेंज में 76 और बिलासपुर ज़िले में 17 घटनाएँ
मारुति ईको कार के सायलेंसर चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही थी।पुलिस खुद समझ नहीं पा रही थी कि, चोर समूची कार या कि कार के टायर या अन्य सामान के बजाय केवल सायलेंसर को की काट कर क्यों ले जा रहे हैं।सरगुजा रेंज और बिलासपुर ज़िले को मिलाकर 96 चोरी की सूचना पुलिस तक पहुँची थी। हालिया दिनों एक ही रात में मनेंद्रगढ़ में चार ईको कार के सायलेंसर चोरी हो गए।पुलिस ने इस मामले में पतासाजी करते हुए तीन युवकों को पकड़ा जिनके पास से सायलेंसर बरामद हो गए।
एक सायलेंसर की क़ीमत चार हज़ार रुपए
कोरिया ज़िले के एसपी त्रिलोक बंसल ने द सूत्र को बताया
“जो ईको का सायलेंसर है उसमें प्लेटिनम पैलेडियम और रेडियम के डस्ट होते हैं,कबाड़ियों को इसकी बेहतर कीमत मिलती है। और इस लिए वे ईको के सायलेंसर चार हज़ार रुपए में ख़रीदते हैं।जो कुल पाँच आरोपी हैं, वे रायगढ में इस सायलेंसर को बेचते थे। सभी आरोपी सरगुजा रेंज के ज़िलों के हैं, इसलिए यहाँ सबसे ज़्यादा घटना हुई। हमें शक है कि, ग्रामीण इलाक़ों में या कई जगहों पर रिपोर्ट नहीं भी कराई गई होगी। हम पूछताछ कर रहे हैं, गिरोह के अन्य सदस्य सहयोगी भी जल्द गिरफ़्तार किए जाएँगे।”
IG अजय यादव ने टीम को पच्चीस हजार नगद इनाम दिया
सायलेंसर चोर गिरोह से हलाकान परेशान पुलिस के लिए इस गिरोह का पकडाना अहम है। लगातार इको कार सायलेंसर चाेरी की खबरों के बाद IG अजय यादव ने इस की पतासाजी कर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम जिसने इस गिरोह को पकडा उसे सरगुजा रेंज आईजी अजय यादव ने 25 हजार नगद इनाम देने का एलान किया है।इस टीम में टीआई कमलाकांत शुक्ला,टीआई सचिन सिंह,एएसआई आर एन गुप्ता,प्रधान आरक्षक इस्तेयाक खान,आरक्षक जितेंद्र ठाकुर,प्रमोद यादव,राकेश शर्मा,शंभू यादव,हाफिज कुरैशी साेनल पांडेय,विनित साेनी और ओमप्रकाश शामिल थे।