SUKMA: पुलिस नक्सली मुठभेड़, पुलिस का मुठभेड़ में 8 लाख के इनामी नक्सली के मारे जाने का दावा

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
SUKMA: पुलिस नक्सली मुठभेड़, पुलिस का मुठभेड़ में 8 लाख के इनामी नक्सली के मारे जाने का दावा

Sukma। ज़िले के थाना भेज्जी क्षेत्र के भंडारपदर में सर्चिंग के दौरान पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने का दावा सुकमा पुलिस ने किया है। सुकमा पुलिस के अनुसार मृतक का नाम हड़मा उर्फ़ सनकू है जिस पर 8 लाख का इनाम घोषित था।



नारायणपुर और सुकमा में 25 मामले थे दर्ज

  सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने द सूत्र को बताया है कि, मृत माओवादी डिविज़न कमेटी मेंबर था, उसके विरुद्ध सुकमा में 11 और नारायणपुर में 14 मामले दर्ज थे।  पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुठभेड़ तब हुई जबकि कोत्ताचेरु से सीआरपीएफ़ और डीआरजी की संयुक्त टीम भंडारपदर, पांताभेजी और कनराज गुट्टा की नक्सल ऑपरेशन के लिए रवाना हुए थे।सुबह यह मुठभेड़ हुई। पुलिस ने मौक़े से मारे गए माओवादी का शव, एक पिस्टल, 2 भरमार बंदूक,डेटोनेटर, नक्सल साहित्य बरामद करने का दावा किया है।


Sukma News नक्सली मुठभेड़ naxali सीआरपीएफ reward 8 lach Encounter CRPF hadma छत्तीसगढ़ हड़मा सुकमा पुलिस police डीआरजी drg Chhattisgarh