Bilaspur: ड्राइवर पर स्टिक, बेसबॉल बैट और रॉड से जानलेवा हमला, फरार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा; आरोपी कई महीनों से थे फरार

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
Bilaspur: ड्राइवर पर स्टिक, बेसबॉल बैट और रॉड से जानलेवा हमला, फरार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा; आरोपी कई महीनों से थे फरार

याज्ञवल्क्य मिश्रा, BILASPUR. जिले के मस्तूरी थाना (Masturi Police Station) क्षेत्र में ड्राइवर (Driver) पर स्टिक, बेसबॉल बैट और रॉड से हमला (Attack) कर दो माह से फरार आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।  पुलिस ने हमलावरों पर हत्या के प्रयास करने का केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई थी। अब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  



नशे का सामान बेचने से मना करने पर हमला




पुलिस के मुताबिक दर्रीघाट निवासी रवि कश्यप (Ravi Kashyap) 23 अप्रैल को मंदिर के पास अपने साथियों से बात कर रहा था। इस दौरान उसने योगेश तिवारी और उसके साथियों को मोहल्ले में नशे का सामान बेचने से मना किया था। जिस पर  उन्होंने मिलकर रवि पर  बेसबाल, स्टिक, लाठी और रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने रवि के बड़े भाई नरेंद्र की भी पिटाई की थी। हमले में घायल नरेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।



पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा आरोपियों को 



पुलिस के मुताबिक पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही थी, लेकिन सभी गांव से भाग गए थे। पुलिस को  गुरुवार को चारों आरोपी के गांव में होने का पता चला। इसके बाद पुलिस ने गांव में  घेराबंदी कर योगेश तिवारी(32), शशि कुमार कश्यप (23), गेंदराम धुरी (53) और दिलीप कुमार लोनिया को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सभी आरोपियों को  थाना लेकर आई, जहां उनसे पूछताछ हो रही है।


attack हमला Bilaspur बिलासपुर driver ड्राइवर Masturi Police Station Ravi Kashyap Yogesh Tiwari Shashi Kumar Kashyap Gendaram Dhuri मस्तूरी थाना रवि कश्यप योगेश तिवारी शशि कुमार कश्यप गेंदराम धुरी