जशपुर में नदी में छलांग लगाने जा रही थी 75 वर्षीय वृद्ध महिला, जान बचाकर पुलिस ने परिजनों से ​भी मिलाया

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जशपुर में नदी में छलांग लगाने जा रही थी 75 वर्षीय वृद्ध महिला, जान बचाकर पुलिस ने परिजनों से ​भी मिलाया

JASHPUR. जशपुर जिले में कुनकुरी पुलिस ने रविवार को  याददाश्त खो चुकी एक वृद्ध महिला को न केवल आत्महत्या करने से बचाया बल्कि सोशल मीडिया की मदद से उसके परिवार से भी मिला दिया। इस वृद्ध महिला के परिजन भी काफी खुश हैं क्योंकि नवरात्रि के अवसर पर उनकी दादी मां सकुशल मिल गईं हैं। परिजन इस घटना को किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं। 

दरअसल, ईब नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने जा रही वृद्ध महिला को दो राहगीरों ने एक बार तो बचा लिया, लेकिन याददाश्त खो जाने की वजह से यह महिला बार अपनी जिद पूरी करने के लिए आमादा थी। अपने बारे में कुछ भी नहीं बता पा रही इस महिला के संबंध में ग्रामीणों ने तत्काल कुनकुरी थाना पुलिस को सूचना दी थी। कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने ईब नदी पहुंचकर 75 साल की वृद्ध महिला को साथ लाए और सोशल मीडिया की मदद से उसके परिजनों से भी मिलवा दिया।



रास्ते में बस से उतर गई



इस वृद्ध महिला के परिजन दीपक यादव ने बताया कि उनकी दादी मां शाम को अपनी बेटी के घर जाने के लिए बस से निकली थीं लेकिन भूलवश रास्ते में हैं उतर गईं थी। उसके बाद से ही वे लापता हो गई थीं। थाना प्रभारी कुनकुरी भास्कर शर्मा ने बताया कि वृद्ध महिला उम्र के कारण अपनी याददाश्त खो चुकी हैं, वह ऐसी स्थिति में बार-बार नदी में कूदने का प्रयास कर रही थीं, ग्रामीणों ने जब इस बात की सूचना दी तो फिर उसे लाकर परिजनों की खोजबीन शुरू की गई, चूंकि महिला खुद नहीं बता पा रही थी कि वह कहां से है इसलिए सोशल मीडिया का सहारा लिया गया जिसमें सफलता मिली और उनके परिजन मिल गए।

 


वृद्धा ने नदी में छलांग लगाई Jashpur News पुलिस ने वृद्धा की जान बचाई जशपुर में वृद्धा नदी में कूदी old woman jumped in the river जशपुर न्यूज Police saved old woman life
Advertisment