Raipur। कृषि और किसान से जुड़े लोकप्रिय पोरा का रंग केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर भी जमकर छाया रहा। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ आने के पहले तीन ट्विट इस त्यौहार को लेकर हुए जिसमें से एक ट्विट छत्तीसगढ़ी बोली में था। केंद्रीय गृहमंत्री शाह छत्तीसगढ़ में दो कार्यक्रमों में शामिल हुए। दोनों ही जगहों पर संबोधन में उन्होंने पोरा पर्व का ज़िक्र किया और प्रदेश को बधाई दी।दीनदयाल ऑडिटोरियम में मोदी पर किताब की चर्चा वाले कार्यक्रम के ठीक पहले केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने ऑडिटोरियम के कंपाउंड में बैल जोड़ी की पूजा भी की।
छत्तीसगढ़ी बोली में किया ट्विट
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तीन ट्विट पोला पर ही किए। लेकिन एक ट्विट उन्होंने छत्तीसगढ़ी बोली में किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विट में लिखा
“जम्मो संगवारी मन ल पशुधन के प्रति सम्मान के लोकपरब ‘पोरा’ के गाड़ा गाड़ा बधाई एवं शुभकामनाएँ।
इसका अर्थ होता है कि, सभी साथियों को पशुधन के प्रति सम्मान के पर्व पोरा की अनेकानेक बधाई और शुभकामनाएँ।
दोनों सभाओं में किया ज़िक्र, बैलजोडी की पूजा भी
केंद्रीय मंत्री अमित शाह पहले NIA के भवन लोकार्पण कार्यक्रम में गए, और उसके बाद मोदी पर केंद्रित किताब मोदी@20 के लिए पहुँचे। दोनों ही जगहों पर उन्होंने लोकपर्व पोरा की बधाई दी।दीनदयाल ऑडिटोरियम के बाहर मैदान में केंद्रीय मंत्री शाह ने बैलजोडी की परंपरागत तरीक़े से पूजा भी की।
CM बघेल ने दिया था न्यौता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ी पर्व को पूरे उत्साह से मनाते हैं। सीएम हाउस में विशेष आयोजन भी किया गया था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दिन ही पोरा त्यौहार का ज़िक्र करते हुए उन्हें सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया था।केंद्रीय गृहमंत्री शाह सीएम बघेल के घर तो नहीं आए लेकिन उनके दौरे में छत्तीसगढ़ का यह लोकपर्व छाया रहा।