छत्तीसगढ़ में बिजली के लिए करना होगा प्रीपेड रिचार्ज, ज्यादा बिलिंग और बिल चुकाने की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में बिजली के लिए करना होगा प्रीपेड रिचार्ज, ज्यादा बिलिंग और बिल चुकाने की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लोगों को अब मोबाइल की तरह बिजली के लिए भी पहले रिचार्ज कराना होगा। रिचार्ज कराने के बाद ही उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध होगी। इससे जहां उपभोक्ताओं को अधिक बिलिंग और बिल चुकाने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। वहीं वित्तीय समस्या से जूझ रही बिजली कंपनियों के पास बिजली खरीदने के लिए एडवांस में पैसा आएगा। 



बिजली विभाग ने प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी की शुरू



दरअसल, छत्तीसगढ़ में बिजली विभाग ने प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए विभाग ने सभी संबंधित विभागों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। बताया गया है कि विद्युत विभाग के पास बिजली चोरी और फॉल्स रिडिंग की शिकायत काफी बढ़ गई है। इन समस्याओं को समाप्त करने के लिए ही सभी कनेक्शन में प्रीपेड मीटर लगाने का फैसला किया गया है। 



जिसके पास जितना रिचार्ज, उसी हिसाब से करेगा इस्तेमाल



सीएसपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक मनोज खरे के अनुसार अक्सर बिजली का उपभोग करने के बाद कई जगहों से बिल को भुगतान करने में बिलंब होती है। इस कारण विभाग को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। स्मार्ट मीटर लगने से इस प्रकार की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। कई बार यह भी देखा जाता है कि जिसके पास जितना रिचार्ज होगा, वह उस हिसाब से उपभोग को मैनेज करेगा और बिजली की खपत भी कम होगी।



बैलेंस खत्म होते ही आएगा आपके मोबाइल में मैसेज 



अधिकारियों के मुताबिक प्रीपेड मीटर में एक छोटा सा मॉडम लगा रहेगा, जिसे सर्वर के साथ-साथ उपभोक्ताओं के मोबाइल से कनेक्ट कर दिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को हर समय जानकारी उपलब्ध रहेगी कि उनके पास कितना बैलेंस बचा है और वे कितनी यूनिट बिजली का उपयोग कर सकते हैं। रिचार्ज समाप्त होने से पहले ही सर्वर के जरिए उपभोक्ताओं के फोन पर बैलेंस रिचार्ज करने का मैसेज चला जाएगा। 



काम में तेजी के साथ मैन पॉवर भी कम लगेंगे



प्रीपेड मीडर की रीडिंग को बिना लोकेशन पर गए सर्वर रूम या ऑफिस में बैठकर ही कंप्यूटर से देखा जा सकेगा। इसके अलावा विभाग ने इस एक एप से भी जोड़ने की तैयारी कर रखी है, जिसके तहत आने वाले समय में उपभोक्ता रीडिंग को देखकर अपने आप बिल जनरेट कर सकेंगे। विभाग का मानना है की स्मार्ट मीटर लगने से काम काज में तेजी आएगी और मैन पावर भी कम लगेंगे।




Relief to people in Chhattisgarh prepaid recharge will be done for electricity will get rid of more billing will get rid of paying bills छत्तीसगढ़ में लोगों को राहत बिजली के लिए करना होगा प्रीपेड रिचार्ज ज्यादा बिलिंग  से मिलेगा छुटकारा बिल चुकाने से मिलेगा छुटकारा
Advertisment