RAJNANDGAON: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (rajnandgaon) पुलिस में पदस्थ एएसआई तुलाराम बांक को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (president ramnath kovind) ने राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक (President meritorious service medal) पदक से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। राजनांदगांव के एसपी संतोष सिंह (sp Santosh singh) ने एएसआई तुला राम बांक (asi tularam bank) को राष्ट्रपति द्वारा दिए गए प्रशस्ति पत्र को अपने हाथों से दिया और तुला राम बांक को बधाई दी है।
उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान
राजनांदगांव के थाना डोंगरगढ़ में पदस्थ एएसआई तुलाराम बांक को ये सम्मान उनके उत्कृष्ठ कार्यो के लिए मिला है। उनके बेहतरीन कामों के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें प्रशस्ति पत्र सम्मान देकर उनका मान बढ़ाया है किया किया। तुलराम ने कई बड़ी जिम्मेदारियां संभाली हैं। जिसमें नक्सली इलाकों में तैनाती के अलावा खुफिया विभाग सहित अन्य विभाग की जिम्मेदारी संभालना शामिल है। इसके साथ ही विभाग से मिली हर जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाते हुए तुलाराम बांक अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं प्रदेश को दे रहे हैं।
SP ने दी बधाई
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा ने ये सम्मान तुलाराम बांक को दिया साथ ही इस सम्मान की बधाई भी दी। इस प्रशस्ति पत्र में लिखा है कि मैं, भारत का राष्ट्रपति, राम नाथ कोविन्द, आपकी सराहनीय सेवा को मान्यता देते हुए आपको सराहनीय सेवा और उत्कृष्ठ कार्यों के लिए मेडल प्रदान करता हूं। इस अवसर पर उन्हें जिले के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।