Mahasamund। आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर जेल दाखिल युवक की अस्पताल लाते समय मौत हो गई। हेमसागर महिलाने नाम का यह विचाराधीन बंदी बीते सात जून को महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया था।दस जून को जेल में उसकी तबियत बिगड़ी और उसे अस्पताल ले ज़ाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले को लेकर परिजनों ने पूरे घटनाक्रम के जाँच की माँग की है।परिजनों का आरोप है कि, मृतक के साथ मारपीट हुई जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है।
दोषियों पर FIR की माँग
मृतक विचाराधीन बंदी हेमसागर महिलाने के परिजनों ने जाँच और दोषियों पर एफ़आइआर की माँग की है। परिजनों की यह भी माँग है कि, पीएम दंडाधिकारी की उपस्थिति में हो।परिजनों का आरोप है कि आबकारी विभाग के अमले ने गिरफ़्तारी के बाद मारपीट की जिसकी वजह से मौत हुई है। परिजनों और सतनामी समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि, यदि उनकी माँग पूरी नहीं हुई तो वे नेशनल हाईवे 353 को बाधित कर देंगे।परिजन और सामाजिक लोगों ने मृतक का पीएम रूकवा दिया है, और पीएम हाउस के बाहर डटे हुए हैं।