महासमुंद में जेल में कैदी की खुदकुशी के बाद अब सामने आया शिकायती पत्र, प्रहरी पर लगे गंभीर आरोप

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
महासमुंद में जेल में कैदी की खुदकुशी के बाद अब सामने आया शिकायती पत्र, प्रहरी पर लगे गंभीर आरोप

MAHASAMUND. जेल में कैदियों को प्रताड़ित करने का एक मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले धमतरी जिला जेल में एक कैदी ने बैरक में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वहीं घटना के बाद जिला जेल से कैदियों का लिखा एक शिकायती पत्र सामने आया है जिसमें कैदियों ने एक प्रहरी पर कई सनसनीखेज आरोप लगाते हुए उसके ऊपर कार्रवाई की मांग की है।




letter

कैदियों का शिकायती पत्र




प्रहरी पर प्रताड़ना के आरोप



इस शिकायत पत्र में कितनी सच्चाई है ये जांच का विषय है लेकिन कैदियों ने जिला सत्र न्यायाधीश के नाम से शिकायत पत्र लिखा है। इसमें जेल के मुकुंद राम नाम के प्रहरी पर सभी बंदियों को प्रताड़ित करने का जिक्र है। ये भी जिक्र है कि जेल अधीक्षक ऋषिकेश तिवारी बैरक नंबर-3 और 4 के रसूखदार बंदियों को ही स्पेशल सब्जी, रोटी, दाल, चाय और कॉफी साथ ही कभी-कभी शराब लाकर पिलाता है। इसके साथ ही मोबाइल सुविधा भी देता है। इसके बदले में प्रहरी मुकुंद राम अपने मोबाइल में पेटीएम करवाता है।



आम कैदियों के साथ बुरा बर्ताव



शिकायत पत्र के माध्यम से ये भी बताया गया है कि आम बंदियों को दाल में पानी, सब्जी में पानी मिलाकर खिलाता है और इसके पूर्व एक कैदी अरबाज खान उनके प्रताड़ित करने से आत्महत्या कर चुका है। ऐसे में कैदियों ने जेल प्रहरी पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में कलेक्टर पीएस एल्मा ने कहा कि अगर कैदियों को प्रताड़ित किया जा रहा है तो जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल बंदियों की शिकायत का ये मामला गंभीर है और इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।

 


CG News छत्तीसगढ़ की खबरें Mahasamund jail Prisoners allegations against jail guard महासमुंद जेल कैदियों ने प्रहरी पर लगाए गंभीर आरोप