सूबे में ख़राब सड़कों की शिकायतों पर राज्य सरकार कुपित, निपट गए लोक निर्माण विभाग के ENC, OSD बनाकर मंत्रालय में बैठाए गए

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
सूबे में ख़राब सड़कों की शिकायतों पर राज्य सरकार कुपित, निपट गए लोक निर्माण विभाग के ENC, OSD बनाकर मंत्रालय में बैठाए गए

Raipur. पीडब्ल्यूडी के प्रभारी प्रमुख अभियंता व्ही के भतपहरी को भूपेश बघेल सरकार ने ENC से हटाकर मंत्रालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी पदस्थ कर दिया है। किसी विभाग प्रमुख को इस बेरुख़ी से रवानगी देने का यह संयोग अनूठा है।इस आदेश ने बताया है कि सरकार की नाराज़गी किस कदर है। पूरे प्रदेश का पीडब्ल्यूडी महकमा जिसके आदेश पर संचालित हो उसे मंत्रालय में बग़ैर प्रभार के या किसी भी विभाग से अटैच किए बग़ैर सीधे ओएसडी बनाकर रवानगी दे दी गई है। व्ही के भतपहरी की जगह पर के के पीपरी को जो कि,रायपुर में मुख्य अभियंता का प्रभार सम्हाल रहे थे,उन्हें विभाग का प्रभारी ENC बनाया गया है।



क्यों नाराज़ हुई सरकार

प्रदेश में ख़स्ताहाल सड़कों को लेकर लोगों में नाराज़गी है। बल्कि नाराज़गी चरम पर है।सीएम बघेल का ख़स्ता हालत वाली सड़कों और लोगों की नाराज़गी से राब्ता हालिया धरमजयगढ़ और खरसिया विधानसभा के दौरे के दौरान हुआ।रोड शो के दौरान यह बात नागरिकों के ज़रिए सामने आई थी। अधिकारियों की समीक्षा बैठक में PWD विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी को सीएम बघेल ने पृथक से बैठक करने और समीक्षा के निर्देश दिए थे। पीडब्ल्यूडी के ENC की इस बुरी तरह विदाई की वजह सीएम बघेल के हालिया दौरे से जोड़ कर देखा जा रहा है।


chhatisgarh पीडब्ल्यूडी के विभाग प्रमुख को हटाकर मंत्रालय में ओएसडी बनाया गया भूपेश बघेल सरकार की नाराज़गी ख़राब सड़कों की वजह से गिरी गाज व्ही के भतपहरी की जगह पर अब के के पीपरी पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता