RAIPUR: डी पुरंदेश्वरी के तल्ख़ तेवर, गौ मूत्र ख़रीदी योजना पर बोलीं -गोबर घोटाले के बाद नए घोटाले की शुरुआत हुई

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
RAIPUR: डी पुरंदेश्वरी के तल्ख़ तेवर, गौ मूत्र ख़रीदी योजना पर बोलीं -गोबर घोटाले के बाद नए घोटाले की शुरुआत हुई

RAIPUR. बीजेपी प्रदेश संगठन प्रभारी (BJP state organization in-charge) डी पुरंदेश्वरी (D Purandeshwari) ने भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) द्वारा आज से शुरू की गई गौ मूत्र ख़रीदी योजना को नए घोटाले का शुरुआत बताया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को लेकर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन (Adhir Ranjan) टिप्पणी को डी पुरंदेश्वरी ने इसे देश और देश के सर्वोच्च पद के साथ-साथ आदिवासी समाज (tribal society) का अपमान बताया है।डी पुरंदेश्वरी तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पहुंची हैं। वे तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में पहले दिन मौजूद रहेंगी।



220 कार्यकर्ताओं का होगा प्रशिक्षण 



बीजेपी तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर रही है। यह सत्र कल से शुरू होगा। इस प्रशिक्षण सत्र में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शामिल होंगे।हालाँकि इनकी कुल संख्या 289 है, लेकिन सभी के शामिल होने पर संशय है। लेकिन यह सुनिश्चित किया गया है कि इसमें प्रदेश पदाधिकारी,सभी ज़िला अध्यक्ष, सभी मोर्चा अध्यक्ष,सभी विधायक और सभी सांसद शामिल हों।इस प्रशिक्षण सत्र में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी इस प्रशिक्षण सत्र में क़रीब सोलह विषयों पर मार्गदर्शन देंगे।इस प्रशिक्षण सत्र में संघ के वरिष्ठों का मार्गदर्शन भी मिल सकता है।


छत्तीसगढ़ Chhattisgarh President Draupadi Murmu आदिवासी समाज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भूपेश सरकार Bhupesh Sarkar D Purandeshwari डी पुरंदेश्वरी BJP state organization in-charge Adhir Ranjan Adivasi Samaj बीजेपी प्रदेश संगठन प्रभारी अधीर रंजन