/sootr/media/post_banners/e4d0d80e08df7c4e5e11143b317b67616b441a2a7b65b123e0c43d9c5b9044bb.jpeg)
याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आयकर (Income Tax) की कार्रवाई को लेकर चर्चा के केंद्र में आए रसूखदार सूर्यकांत तिवारी (Suryakant Tiwari) को लेकर अब कांग्रेस (Congress) औऱ बीजेपी के बीच फोटो वॉर छिड़ गई है। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (former Chief Minister Raman Singh) और बीजेपी अन्य बड़े नेताओं के साथ सूर्यकांत की तस्वीरें सोशल मीडिया में जारी कर तंज किया है कि प्यार का सिलसिला पुराना है। इस पर बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और मुख्यमंत्री सचिवालय में डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के साथ सूर्यकांत के फोटो शेयर कर लिखा है- संकल्प मजबूती का, रिश्ता सदियों का।
कांग्रेस ने क्यों जारी की तस्वीर
डॉ रमन सिंह ने आईटी छापों को लेकर तीखे तेवर के साथ पत्रकार वार्ता ली थी। जिस के बाद जबकि बीजेपी ने यह तय किया कि हर ज़िले में पत्रकार वार्ता की जाएगी। इस मामले को हर संभव जगह तक पहुंचाने की बीजेपी की क़वायद से कांग्रेस के भीतर सीएम भूपेश बघेल के वे करीबी और कट्टर समर्थक सक्रिय हो गए जो कि संगठन और प्रशासनिक तंत्र में मौजूद हैं। इस सक्रियता का परिणाम कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह के ट्विट के रुप में सामने आया जिसमें सूर्यकांत तिवारी की तस्वीरें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह के साथ थीं।कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह ने केवल डॉ रमन सिंह के साथ ही नहीं बल्कि, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर,राजेश मूणत और केदार कश्यप के साथ भी तस्वीरें जारी की हैं।इन तस्वीरों के साथ कांग्रेस ने लिखा है - “ये मुलाक़ात एक बहाना है, प्यार का सिलसिला पुराना है, इन तस्वीरों के बारे में क्या कहना है पूछता है छत्तीसगढ़।”
क्या कहा था डॉक्टर रमन सिंह ने
क़रीब 48 घंटे पहले की बात होगी जबकि, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पंद्रह वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह ने इंकम टैक्स के छापों के संदर्भ के साथ पत्रकार वार्ता ली,और बीते 30 जून से लेकर चार दिनों तक जारी छापा कार्यवाही के केंद्र में रहे सूर्यकांत तिवारी और सीएम सचिवालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया का ज़िक्र करते हुए कहा “इन दोनों को प्रदेश के मुखिया का संरक्षण है,और इन्हीं के शरण में दोनों प्रदेश को लुटने में लगे हुए हैं।इस भ्रष्ट सरकार के कारण छत्तीसगढ़ महतारी का सर शर्म से झुक गया है।यह सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है, यह सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है, इस जाँच से यह साबित होता है कि इसमें मुख्यमंत्री पूरी तरह लिप्त हैं और नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफ़ा देना चाहिए।”
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने यह कहा कि यह वही सूर्यकांत है जो जब अस्पताल में एडमिट होते हैं तो मुख्यमंत्री बघेल मंत्रिमंडल और विधायकों के साथ मिलने पहुँच जाते हैं।डॉ रमन सिंह ने पूरे तेवर से कहा “सरकार जैसी रहती है वैसा अधिकारियों का आचरण हो जाता है. जैसा राजा वैसी प्रजा। आप कलेक्टर की पोस्टिंग एसपी की पोस्टिंग पैसा लेकर करोगे तो उससे ईमानदारी की कभी कल्पना कर सकते हो क्या ?पहली बार आईपीएल की तरह ऑक्शन होता देखा हमने, कलेक्टर और एसपी के पद में,जब ऑक्शन में जा रहा है कलेक्टर एसपी तो उतना तो वसूल करेगा जितना दिया है।”
BJP प्रवक्ता गौरीशंकर ने भी जारी की तस्वीरें
कांग्रेस के तस्वीर बम के जवाब में बीजेपी के तेज तर्रार युवा नेता और प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सूर्यकांत तिवारी और सौम्या चौरसिया के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीरें जारी कर दी हैं। गौरीशंकर श्रीवास ने तस्वीरें जारी कर लिखा है- “संकल्प मजबूती का, रिश्ता सदियों का” सूर्यकांत तिवारी और सीएम बघेल की ये तस्वीरें अलग अलग समय की हैं, और सोशल मीडिया पर अरसे से मौजूद हैं।इनमें भी सूर्यकांत उतनी ही आत्मीय मुद्रा में दिख रहे हैं जितने कि वे बीजेपी के दिग्गजों के साथ दिख रहे हैं। बहरहाल फ़ोटो बम सूबे की सियासत में अरसे बाद फूटा है,और इसकी अपने अपन तई समीक्षा जारी है।