RAJNANDGAON: झूरा नदी ब्रिज के ऊपर अनियंत्रित होकर पलटी बस,15 यात्री घायल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
RAJNANDGAON: झूरा नदी ब्रिज के ऊपर अनियंत्रित होकर पलटी बस,15 यात्री घायल

याज्ञवलक्य मिश्रा,Rajnandgaon.  राजनांदगांव (​​Rajnandgaon)के चिचोला चौकी क्षेत्र (Chichola Chowki area) में गुरुवार की सुबह हैदराबाद (Hyderabad) से आ रही तेज रफ्तार यात्री बस(Bus) पलट गई। इसके चलते 15 यात्री घायल हो गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल(hospital) में भर्ती कराया गया।  





हैदराबाद से रायपुर आ रही थी बस





जानकारी के मुताबिक, हंस ट्रैवल्स (Hans Travels)की यूपी 75 एटी  0937 की स्लीपर बस हैदराबाद से सुबह करीब 10 बजे रायपुर(Raipur) की ओर आ रही थी। इस दौरान बस नेशनल हाईवे-53 पर झूरा नदी ब्रिज (Jhura River Bridge) के ऊपर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते देख आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। 





बस में थे  25- 30 यात्री सवार





बताया जाता है कि हादसे के समय बस में 25 से 30 यात्री सवार थे। इनमें से 15 लोग घायल हैं। आसपास के लोगों ने बस में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लगने के कारण पुलिस ने दूसरे पुल पर वाहनों को डायवर्ट किया और यातायात सुचारू कराया।







 



Raipur रायपुर Accident Hyderabad. राजनांदगाँव bus Hospital हैदराबाद rajnandgaon बस Chichola Chowki area Hans Travels Jhura River Bridge चिचोला चौकी क्षेत्र हंस ट्रेवेल्स