रायपुर में RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक शुरु, 36 अनुषांगिक संगठन विस्तार और विशेष प्रयोगों का ब्यौरा भागवत को देंगे

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
रायपुर में RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक शुरु, 36 अनुषांगिक संगठन विस्तार और विशेष प्रयोगों का ब्यौरा भागवत को देंगे

Raipur। हर वर्ष होने वाली आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक आज से शुरु हो गई है। यह तीन दिनों तक चलेगी। इस बैठक में भाग लेने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और महामंत्री बी एल संतोष सुबह बैठक स्थल पहुँच गए हैं। संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर बैठक की शुरुआत की है।



इन मुद्दों पर होगी चर्चा

 संघ तीन दिनों तक 36 अनुषांगिक संगठनों से साल भर की रिपोर्ट लेगा। तीन दिवस की इस बैठक में राष्ट्रीय सामाजिक परिदृश्य,शिक्षा सेवा आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा पर विमर्श होगा। गौसेवा, ग्राम विकास,पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन और सामाजिक समरसता के विषय जो कि क्रियाशील हैं उन को और तेज़ी से कैसे सक्रिय करें इस पर भी इस बैठक में चर्चा होनी है। संगठन के विस्तार और जो भी विशेष प्रयोग किए गए हैं या कि किए जाने हैं इसे लेकर भी जानकारी इस बैठक में साझा होगी।



(



thesootr



ये लोग हैं बैठक में शामिल

बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल,डॉ. मनमोहन वैद्य,अरूण कुमार,मुकुंदा और रामदत्त चक्रधर, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य भय्याजी जोशी, सुरेश सोनी, वी भाग्गया, विद्या भारती के महामंत्री गोविन्द महंती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री आशीष चौहान, महामंत्री निधि त्रिपाठी, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका वंदनीया शांतक्का कार्यवाहिका अन्नदानम सीताक्का, सेवा भारती की महामंत्री रेणु पाठक, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, महामंत्री संगठन बी.एल. संतोष, भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष हिरण्मय पंड्या, संगठन मंत्री बी सुरेन्द्रन, भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी, वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष रामचंद्र खराड़ी, संस्कृत भारती के संगठन मंत्री दिनेश कामत सहित 240 से अधिक कार्यकर्ता बैठक में शामिल हैं।



thesootr




240 कार्यकर्ता 36 अनुषांगिक संगठन संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक शुरु RSS रायपुर सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले chhatisgarh सरसंघचालक मोहन भागवत