राहुल ऐसा कैप्टन जो ना रन बनाता ना विकेट लेता,नॉन प्लेइंग कैप्टन भी नही बनता

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
राहुल ऐसा कैप्टन जो ना रन बनाता ना विकेट लेता,नॉन प्लेइंग कैप्टन भी नही बनता

Raipur। कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियाें की बैठक जयपुर में कल से शुरू होने जा रही है,इसमें छत्तीसगढ़ से भाग लेने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय शामिल हो रहे हैं। इस बैठक के लिए रवाना होने के ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राहुल गांधी और राजस्थान में ही कुछ दिनाें आयाेजित कांग्रेस के  चिंतन शिविर को लेकर सियासी तंज किया है। डॉ रमन सिंह के राजनैतिक तंज से कांग्रेस ने तीखा पलटवार भी किया है। डॉक्टर रमन सिंह ने राहुल गांधी को वह कैप्टन बताया जो कि ना रन बना रहा है और ना ही विकेट ले रहा है, तो कांग्रेस ने डॉ रमन सिंह को 2018 में हिटविकेट होने वाले और उसके बाद हर चुनाव में भूपेश बघेल की गूगली से बोल्ड होने वाला खिलाड़ी करार दे दिया।





राहुल  ना रन बनाते ना विकेट लेते,यही कांग्रेस का चिंतन और चिंता



  बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस के चिंतन शिविर और राहुल गांधी को लेकर कहा −



  2013 में इसी जयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर हुआ तब13 राज्यों में इनकी सरकार थी। उस समय भी तीन ही नेता थे इनके,आज फिर 2022 आते फिर चिंतन शिविर में बैठे,तेरह राज्य से दो राज्य में सिमट गई है सरकार,और फिर चिंता कर रहे हैं वहीं तीन नेता।वहीं प्रियंका गांधी,वहीं राहुल गांधी सोनिया गांधी,और राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति हैं जो इस चिंतन शिविर के केंद्र बिंदु हैं,वह ऐसे कैप्टन हैं जो ना रन बना रहे ना विकेट ले रहे है,और उसके बाद भी उनको नॉन प्लेइंग कैप्टन बना दें उसके लिए भी तैयार नहीं हो रहे है। उसके लिए पिछले दस साल से कसरत हो रही है कि राहुल गांधी की ताजपोशी की जाए।मुझे लगता है कांग्रेस की चिंता का विषय यही है कि उन्हे नान प्लेइंग कैप्टन बनाएँ।कांग्रेस बस इसी दुविधा में चिंतन कर रही है। कांग्रेस के पास न कोई नीति है ना देश के लिए कोई कार्ययोजना है।







भूपेश की गुगली से लगातार बोल्ड हो रहे डॉक्टर रमन सिंह



   डॉ रमन सिंह राहुल गांधी और कांग्रेस पर सियासी तंज कर तो जयपुर रवाना हो गए, लेकिन इसके बाद कांग्रेस स्वाभाविक रूप से भड़क गई और उसने तीखा पलटवार किया। राजीव भवन याने पीसीसी कार्यालय से संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने विज्ञप्ति जारी कर डॉ रमन सिंह को तीखा प्रत्युत्तर दिया। मीडिया सेल के प्रदेश प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने कहा



राहुल गांधी की कप्तानी की चिंता करने के बजाय रमन अपने गिरेबान में झांके जो पिछले 2018 के चुनाव में हिट विकेट हो चुके है। उसके बाद विधानसभा के चार उपचुनाव और निकाय चुनाव पंचायत चुनाव में भूपेश बघेल की गुगली से लगातार बोल्ड हो रहे है। अब तो भजपा नेतृत्व उन्हें 2023 के प्लेयिंग इलेवन में भी रखने को तैयार नही है। रमन सिंह खुद को छोटा चेहरा बता कर 12 वे प्लेयर के रूप में भी प्रस्तुत कर रहे लेकिन भाजपा की चयन कर्ता पुरंदेश्वरी उन्हें टीम की संभावित सूची में भी रखना पसंद नहीं कर रहीं हैं। रमन सिंह जैसे लोग जिनके ऊपर गरीबो के राशन में 36000 करोड़ के नान घोटाले और लोकतंत्र की हत्या के अंतागढ़ आरोप हो जिनके कार्यकाल में झीरम का दुर्दांत नर संहार हुआ हो वे राहुल गांधी की संवेदनशीलता को नही समझ पाएंगे। मोदी सरकार के कुशासन और जनविरोधी निर्णयों के खिलाफ देश मे कोई नेता बेबाकी से खड़ा है तो वह राहुल गांधी है। कांग्रेस का चिंतन और चिंता सदैव भारत और भारत का हित कैसे हो केवल यही है।





  जयपुर में मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने पर कार्यक्रम की बनेगी रूपरेखा



    जयपुर में बीजेपी के के राष्ट्रीय पदाधिकारियाें की कल से दो दिवसीय बैठक होगी,इस बैठक में आगामी 30 मई को केंद्र की मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर संभावित कार्यक्रम तय किए जाएंगे। बीजेपी इस आयाेजन को 2023 के चुनाव तैयारी से भी जोड़ेगी,क्याेंकि इस बैठक में यह भी तय होगा कि, मोदी सरकार की विभिन्न वर्गों को लेकर चालू की गई याेजनाएं और निर्णय है उसे लोगों तक और बेहतर तरीके से कैसे पहुंचाया जाए।


Rahul Gandhi राहुल गांधी छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Raman Singh रमन सिंह डॉ. रमन सिंह Raipur रायपुर non playing सियासी तंज