याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIGARH. कलेक्टर रानू साहू 12 अक्टूबर की देर शाम रायगढ़ वापस आ गईं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) रानू साहू की तलाश कर रहा था। रेड के दौरान तड़के करीब 5 बजे के ईडी जब रानू साहू के घर पहुंची तो टीम को पता चला कि वे नहीं हैं। ईडी ने कलेक्टर रानू साहू की अनुपस्थिति में बंगला सील कर दिया था। इस बीच खबर मिली कि रानू साहू बुधवार (12 अक्टूबर) देर शाम वापस रायगढ़ पहुंची। कलेक्टर रानू साहू ने ईडी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने जांच में पूर्ण सहयोग करने की बात लिखी है।
ED को लिखा - मेरे प्रशासन में पूरी पारदर्शिता रखी जाती है
ईडी को भेजी चिट्ठी में कलेक्टर रानू साहू ने साथ में संबंधित दस्तावेज भी अटैच किए हैं। पत्र में ईडी को जांच में पूरा सहयोग करने की बात के साथ लिखा गया है- “स्वास्थ्यगत कारणों से दिनांक 10 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को अवकाश पर थी। उक्त अवधि में मेरे द्वारा यशोदा अस्पताल (हैदराबाद) में इलाज करवाया गया। यशोदा अस्पताल हैदराबाद में चिकित्सकों के द्वारा मेरा माइनर ऑपरेशन भी किया गया, जिसके संबंध में संपूर्ण दस्तावेज संलग्न है। उपचार उपरांत आज दिनांक 12 अक्टूबर को मैं रायगढ़ में अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित हो गई हूं। मेरे द्वारा जिला प्रशासन में पूर्ण पारदर्शिता से कार्य संपादित किया जाता है। मैं आश्वस्त करती हूं कि मेरे द्वारा ईडी की जांच में पूरा सहयोग दिया जाएगा।”
पूछताछ के लिए ED पहुंच सकती है
रानू का पत्र प्रवर्तन निदेशालय के जांच अधिकारी को संबोधित है। खबरें हैं कि ED ने उन जगहों को पूरी तरह नहीं छोड़ा है, जहां पर उन्होंने छापे की कार्रवाई की है। कयास हैं कि ED के अधिकारी 13 अक्टूबर (गुरुवार) को पूछताछ के लिए कलेक्टर रानू साहू के पास पहुंच सकते है।