रायगढ़ में महिला का अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपियों को जेल, पुलिस ने तीनों को रिमांड पर लिया

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update

रायगढ़ में महिला का अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपियों को जेल, पुलिस ने तीनों को रिमांड पर लिया

RAIGARH. जिले में पूंजीपथरा के गांव में एक महिला शौच के लिए जंगल गई थी। वहां पर गांव के ही तीन युवक आ गए और उसके फोटो खींच लिए। फिर छेड़खानी भी की। बाद में पता चला कि युवकों ने उसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। तब महिला ने हिम्मत जुटाकर थाने में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया और रिमांड पर जेल भेज दिया है।



6 महीने पहले की है घटना



घटना करीब 6 महीने पुरानी है। पूंजीपथरा के गांव में रहने वाली महिला बीती 2 मई की शाम को घर से लगे जंगल की ओर शौच के लिए गई थी। वहां पर तीन युवक अर्जुन सिंह चौहान,श्रवण धनवार और ईश्वरदास महंत पहुंच गए। महिला को अकेली देखकर तीनों ने उसका फोटो खींच लिया। फिर उसके पास जाकर छेड़खानी करने लगे। इस दौरान अर्जुन ने महिला को धमकाते हुए कहा कि उसके पास उसकी आपत्तिजनक फोटो है। ऐसे में उसे फोन पर उससे बात करनी होगी। नहीं तो फोटो को वो सोशल मीडिया में वायरल कर देगा। बाद में महिला ने इसी डर से और लोक-लाज के चलते अर्जुन से फोन पर बात की। साथ ही उसके फोटो को डिलीट करने की विनती भी की। लेकिन,युवक ने बात को टाल दिया था। 



तीनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल



हाल ही में महिला को पता चला कि अर्जुन ने उसका फोटो सोशल मीडिया में डाल दिया है। इसके बाद उसने हिम्मत जुटाकर अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी। फिर उन्हें लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। इसके बाद उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के बाद थाना प्रभारी ने उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम को भेजा। तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया फिर उन्हें रिमांड पर जेल भेजा गया है। इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है। साथ ही तीनों के मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया है।


action for making obscene photos viral molesting woman 3 accused arrested Raigarh Obscenity Raigarh अश्लील फोटो वायरल करने पर कार्रवाई महिला से छेड़खानी रायगढ़ में 3 आरोपी गिरफ्तार रायगढ़ में अश्लीलता छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News