CG TRAIN CANCEL NEWS: नहीं रूका रेलें रद्द होने का सिलसिला, 35 के बाद अब रेलवे ने की 28 ट्रेनें रद्द

author-image
एडिट
New Update
CG TRAIN CANCEL NEWS: नहीं रूका रेलें रद्द होने का सिलसिला, 35 के बाद अब रेलवे ने की 28 ट्रेनें रद्द

CG TRAIN CANCEL : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें रद्द (train cancel) होने का सिलसिला अब भी लगातार जारी है। पहले 35 ट्रेन रद्द होने के बाद अब 18 और ट्रेनें कल यानि कि 29 जून 2022 से अगले 3 दिनों के लिए रद्द कर दी गई हैं। इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (south eastern central railway) के नागपुर रेल मंडल (nagpur rail mandal) ने आदेश जारी कर दिया है। कैंसिल होने वाली ट्रेनों में राजनांदगांव (rajnandgaon) से गुजरने वाली ट्रेनें 29 जून सुबह 10 बजे से 1 जुलाई तक रद्द रहेंगी।



ये है वजह ऑटो सिग्नलिंग के अलावा नॉन इंटरलोकिंग का काम भी जारी है। इसलिए ट्रेन रद्द कर दी गई है। रेलें रद्द होने से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली गाड़ियों से सफर करने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। 





एक नजर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट पर 





1. 29 एवं 30 जून को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी.



2. 29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी.



3. 29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी. 



4. 29 एवं 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.



5. 29 एवं 30 जून को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.



6. 29 एवं 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.



7. 29 एवं 30 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.



8. 30 जून एवं 01 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.



9. 29 जून को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.



10. 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.



11. 29 जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.



12. दिनांक 30 जून, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.



13. 28 एवं 29 जून को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.



14. 29 एवं 30 जून को रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.



15. 28 जून को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.  



16. 30 जून को बीकानेर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.



17. 28, 29 एवं 30 जून को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.



18. 30 जून एवं 01, 02 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी



 



bilaspur train cancelled Railway Update Bilaspur Bilaspur News Chhattisgarh कैंसिल ट्रेन लिस्ट रेल रद्द छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले ट्रेनें रद्द bilaspur railway station train time table raipur train cancel news train cancelled trains cancelled bilaspur train cancel news