Ambikapur। रेलवे टिकट की हेराफेरी करने वाले एक आरोपी को पकड़ने का रेलवे पुलिस ने दावा किया है। रेल्वे पुलिस ने आरोपी को शहर के ई सेवा केन्द्र से गिरफ्तार किया है। रेल्वे पुलिस ने यह दावा भी किया है कि, आरोपी के पास से करीब चार लाख रूपए कीमत के रेल्वे टिकट बरामद किए गए हैं। रेल्वे के कम्प्यूटरीकृत आरक्षण व्यवस्था के बावजूद यह सवाल है कि, आखिर रेल्वे टिकटों की कालाबाजारी कैसे हो जाती है। रेल्वे पुलिस ने दावा किया है कि, टिकटों को अधिक कीमत पर ग्राहकों को बेचा जाता था।
अमले की सहभागिता बगैर संभव कैसे
रेल्वे पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है,उससे चार लाख कीमत के टिकट बरादमदगी का दावा किया है, लेकिन यह नहीं बताया है कि, आखिर कैसे एक ही व्यक्ति को इतनी टिकटें मुहैया हो जा रहीं थीं। रेलवे प्रभारी निरिक्षक एस खलखो और अपराध गुप्तचर शाखा के सीएस मिश्रा ने अपने टीम के साथ अम्बिकापुर के ई सेवा केन्द्र में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार करना बताया है,विदित हो कि ई सेवा केंद्र में रेल्वे बुकिंग काउंटर भी मौजूद है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 4 लाख रुपए के यात्रा टिकट को बरामद करने का दावा करते हुए वहीं आरोपी आकाश सिंह के खिलाफ 143/179 रेल अधिनियम धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया है।