/sootr/media/post_banners/40569cf06ceb168b68d1d48b6087b43b43ab24e2ccca8705b20725f2c7383f89.jpeg)
BILASPUR. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली चार ट्रेनें फिर रद्द कर दी गई हैं। इस बार चौथी लाइन कनेक्टिविटी के काम के चलते रेलवे को रैक नहीं मिलने के कारण 30 सितंबर को गाड़ियों को रद्द किया गया है। इसमें आजाद हिंद, साउथ बिहार और शालीमार एक्सप्रेस शामिल हैं। लगातार ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है।
रेलवे प्रशासन की ओर से अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़ –झारसुगुड़ा सेक्शन चौथी लाइन का कार्य एवं ईब स्टेशन को चौथी लाइन से कनेक्टिविटी करने का काम किया जा रहा है। यह काम 30 सितंबर तक चलेगा। इसकी वजह से रैक का अभाव है। लिहाजा, रेलवे ने चार एक्सप्रेस ट्रेनों को 30 सितंबर तक के लिए कैंसिल कर दिया है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
जबलपुर जोन में एनआई जारी
जबलपुर जोन के कटनी जंक्शन के आसपास चले एनआई के काम के चलते जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है वे 2 अक्टूबर तक रद्द ही रहेंगी। वहां का काम भी तेजी से चल रहा है। सीआरएस इंस्पेक्शन के बाद वह लाइन भी चालू हो जाएगी। फिलहाल कटनी रूट की ट्रेनें रद्द ही रहेंगी।
गोंदिया में काम के चलते हो रहा विलंब
बिलासपुर जोन के गोंदिया और उसके आसपास तीसरी लाइन का काम चल रहा है इसके लिए दो तीन बार एन आई के लिए ब्लॉक भी लिया गया और ट्रेनें भी कैंसिल की गई लेकिन बाद में एन आई समाप्त कर राजनांदगांव नागपुर रूट को सामान्य बताया गया लेकिन गोंदिया के आसपास चल रहे काम की वजह से बिलासपुर जोन की बहुत सी ट्रेन जो कि इतवारी तक जाती है वे लगातार प्रभावित हो रही हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us