/sootr/media/post_banners/bce0c24924772982c0b63e0d6f6a44329428cf84d6c32ec98e490cabac2a8d41.jpeg)
RAIPUR. छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक के दौरान कबड्डी में खिलाड़ियों की मौत के बाद अब नई व्यवस्था बनाई गई है। इसके अनुसार अब खिलाड़ियों से एक फॉर्म भरवाया जा रहा है। इसमें लिखा गया है कि आयोजन में उन्हें कुछ हो जाता है तो इसके जिम्मेदार वो खुद होंगे। बता दें कि पिछले दिनों इन खेल आयोजनों में 1 हफ्ते में ही दो खिलाड़ियों की मौत हो गई थी। हालांकि इसके बाद सियासत भी तेज हो गई है।
बीजेपी ने इस मामले में सरकार को घेरा
अब इस मामले में पूर्व IAS और बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने बयान दिया है। चौधरी ने कहा- प्रशासनिक लापरवाही और संवेदनहीनता के कारण अब तक दो खिलाड़ियों की मौत हो गई। अब खिलाड़ी से शपथ पत्र भरवाकर उन्हें अपनी मौत के जिम्मेदार खुद ही बताया जा रहा है। बिना किसी सुविधा और बिना सुरक्षा साधनों के कराए जा रहे खेलों के दौरान इस तरह के शपथ पत्र जमा करवाना तो अमानवीयता की हदपार करने जैसा है।
कांग्रेस ने किया पलटवार
इसके जवाब में कांग्रेस संचार विभाग के सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी को छत्तीसगढ़ ओलंपिक की सफलता सहन नहीं हो रही है। शपथ का फॉर्म लिया जाना एक सामान्य प्रक्रिया है। ये तो हर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में भरवाया जाता है। बीजेपी बौखालाई हुई है, 15 साल में इन्होंने छत्तीसगढ़ त्योहार परंपरा और खेल को लगभग पीछे धकेला था। कांग्रेस की सरकार सांस्कृतिक उत्थान का काम कर रही है। फॉर्म भरवाया जाना 1 सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
इन खिलाड़ियों की हो गई मौत
कोंडागांव जिले में छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन किया गया था। गांव की महिला शांति मंडावी यहां कबड्डी खेलने पहुंची थी। खेलते-खेलते शांति अचानक बेहोश हो गई वो मैदान पर ही गिर पड़ी। रायपुर में इलाज के दौरान शांति की मौत हो गई। वहीं, रायगढ़ जिले में घरघोड़ा के युवक की भी कबड्डी खेलते जान चली गई थी। इसके बाद मुआवजे का ऐलान किया था।