रायपुर में ईडी ने IAS समीर बिश्नोई, कोल व्यवसायी सुनील अग्रवाल समेत 4 को गिरफ्तार किया, अफसर के घर से 4 करोड़ कैश बरामद

author-image
एडिट
New Update
रायपुर में ईडी ने IAS समीर बिश्नोई, कोल व्यवसायी सुनील अग्रवाल समेत 4 को गिरफ्तार किया, अफसर के घर से 4 करोड़ कैश बरामद

याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. प्रदेश में चल रही ED की कार्रवाई को लेकर बड़ी खबर आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने IAS समीर बिश्नोई, इंद्रमणी कोल के मालिक सुनील अग्रवाल समेत 4 को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी इस खबर की अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है। ईडी के रायपुर स्थित कार्यालय में हलचल सुबह से तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार ED की कार्रवाई आज और गति पकड़ सकती है। जानकारी के मुताबिक, आईएएस समीर बिश्नोई के घर से 4 करोड़ कैश बरामद हुए हैं।



बीते दिन से ED की हिरासत में हैं 5 लोग, 4 की गिरफ़्तारी की खबर 



बीते दिन 12 अक्टूबर से प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर ऑफिस में 5 लोगों को हिरासत में रखा गया है। तड़के इन पांच में से चार को गिरफ्तार करने की खबर है। इनमें IAS समीर बिश्नोई, इंद्रमणी कोल के सुनील अग्रवाल और 2 लोगों की जानकारी मिली है। IAS समीर विश्नोई चिप्स के प्रभारी थे। आयकर के छापों के बाद विभाग ने प्रेस नोट में यह जानकारी दी थी कि, प्रदेश में कोयले को लेकर व्यापक तंत्र सक्रिय है। इससे होने वाली आय का व्यापक उपयोग प्रभावशाली लोगों ने किया था। 



राजनीतिक और सत्ता प्रतिष्ठान के लोगों को मिलता था लाभ



इनमें राजनैतिक लोग और सत्ता प्रतिष्ठान के करीबी रखने वाले लोग लाभान्वित होते थे और इनका इस कोयले के मामले में सक्रिय व्यवसायियों को भरपूर संरक्षण था। आयकर विभाग ने ईडी को बहुत से दस्तावेज सौंपे थे। जिनमें अभिलेख और डिजिटल अभिलेख बतौर साक्ष्य शामिल थे। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की ही छानबीन करते हुए बीते 2 दिनों से लगातार दबिश की कार्रवाई कर रहा है। जानकारी के अनुसार व्यवसायियों और अधिकारियों के यहां ईडी अभिलेखों के आधार पर जो तथ्य हासिल हैं उसके आधार पर स्टेटमेंट दर्ज कर रही है। 



कार्रवाई जारी रहने के संकेत



ईडी की ओर से कार्यवाही जारी रहने के संकेत हैं। अपुष्ट खबरें हैं कि, आने वाले दिनों में कुछ और अहम कार्रवाई हो सकती है। ईडी की कार्रवाई की खबर को लेकर कई लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

 


छत्तीसगढ़ न्यूज Chattisgarh News Chhattisgarh ED RAID छत्तीसगढ़ ईडी छापा Chhattisgarh IAS Sameer Bishnoi Chhattisgarh IAS Sameer Vishnoi Coal Businessman Sunil Agrawal छत्तीसगढ़ आईएएस समीर बिश्नोई छत्तीसगढ़ कोल कारोबारी सुनील अग्रवाल