RAIPUR: KTU लड़कों के होस्टल में रात में घुसी लड़की, होस्टल में हुआ जमकर बवाल, बाद में हुआ खुलासा तो छूट गई सबकी हंसी

author-image
एडिट
New Update
RAIPUR: KTU लड़कों के होस्टल में रात में घुसी लड़की, होस्टल में हुआ जमकर बवाल, बाद में हुआ खुलासा तो छूट गई सबकी हंसी

RAIPUR: शहर में स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय (KTU) में देर रात बवाल हो गया। बवाल की वजह थी यहां के ब्वॉयज हॉस्टल(boys hostel)  में घुसी एक लड़की। लड़की के घुसने पर पूरे होस्टल कैंपस में हल्ला हो गया कि वो लड़की यूनिवर्सिटी के किसी लड़के या किसी टीचर के साथ पकड़ी गई है। पूरे यूनिवर्सिटी में ये खबर आग की तरह फैल गई। हालांकि हंगामे के बाद मामला क्लीयर हुआ और कुछ लड़की अपने घर लौट गई और जिसने भी पूरा मामला सुना वो हंसे बगैर नहीं रह सका।



बवाल होने के बाद यूनिवर्सिटी के कुछ प्रोफेसर और विद्यार्थी ब्वॉयज हॉस्टल पहुंचे तो लड़की मेस में खाना खाते हुए मिली। पूछताछ करने पर लड़की ने बताया कि वो कुछ स्टूडेंट और टीचर से मिलने पहुंचीं थी। मुलाकात के बाद रात को वो खाना खाने मेस में पहुंच गई। उसे वहां देखकर ही बवाल शुरू हो गया।



यूनिवर्सिटी के ही एक छात्र नेता हनी सिंह के मुताबिक लड़की KUT की ही छात्रा है। कुछ लोग जानबूझकर इस पूरे मामले को विवादित बनाने की कोशिश कर रहे हैं। और, अफवाह फैला रहे हैं। लड़की यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में नहीं रहती है, लेकिन देर हो जाने की वजह से वह खाना खाने मेस में चली गई। जबकि यूनिवर्सिटी में नियम में  साफ कर रखा है कि लड़कियों का खाना उनके हॉस्टल रूम में पहुंचा दिया जाएगा है। छात्रा चूंकि होस्टल में नहीं रहती इसलिए उसको इस नियम की जानकारी नहीं थी। इसलिए वह मेस में लड़कों के बीच खाना खाने पहुंच गई। जिस पर बवाल मच गया। 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज chhattisgarh news in hindi छत्तीसगढ़ न्यूज इन हिंदी ktu kushabhau thakre university raipur ktu mess केटीयू कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी रायपुर केटीयू मेस