RAIPUR: राजभवन की ओर से निजी विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी, सभी को लगाने होंगे सौ पौधे, राज्यपाल को भी बुलाना होगा

author-image
एडिट
New Update
RAIPUR: राजभवन की ओर से निजी विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी, सभी को लगाने होंगे सौ पौधे, राज्यपाल को भी बुलाना होगा

RAIPUR: छत्तीसगढ़ के राजभवन (governor house) ने प्रदेश में मौजूद सभी निजी विश्वविद्यालयों (private university) को स्वच्छता और पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश भेजे हैं। सभी से कहा गया है कि उन्हें कम से कम 100 पौधे लगाने हैं। साथ ही राजभवन ने इन आयोजनों में राज्यपाल को आमंत्रित करने का भी सुझाव दिया है।

राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो ने ये निर्देश जारी किए हैं। निर्देश सभी 15 निजी विश्वविद्यालयों को एक पत्र के जरिए दिए गए हैं। इस पत्र में तीन बिंदू दर्ज हैं। राज्यपाल के सचिव ने लिखा है ‘विश्वविद्यालय परिसर को हरा-भरा और स्वच्छ रखने के साथ विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से स्वच्छता एवं पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित करना है।‘



सभी प्रायवेट यूनिवर्सिटीज को इस आयोजन की एक रिपोर्ट कलर्ड फोटोग्राफ के साथ हार्ड कॉपी में सचिवालय भिजवानी है। पत्र के तीसरे बिंदु में एक और सुझाव है। राज्यपाल के सचिव की ओर से कहा गया है कि विश्वविद्यालय में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आपकी ओर से राज्यपाल महोदया को आमंत्रण पत्र विचारार्थ भेज सकते हैं।



विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति 



विश्वविद्यालय कानूनों के मुताबिक राज्यपाल प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों की पदेन कुलाधिपति हैं। ऐसे में विश्वविद्यालयों के अधिकांश महत्वपूर्ण आयोजनों में राज्यपाल को आमंत्रित किया जाता रहा है। राजभवन के इस आदेश के बाद माना जा रहा है कि निजी विश्वविद्यालय, पौधरोपण जैसी गतिविधियों के प्रति गंभीरता दिखाएंगे।


छत्तीसगढ़ की खबर रायपुर न्यूज raipur news in hindi राज्यपाल अनसुईया उइके छत्तीसगढ़ के प्रायवेट विश्वविद्यालय chhattisgarh governor ansuiya uike chhattisgarh governor Raipur News रायपुर छत्तीसगढ़ न्यूज chhattisgarh news in hindi Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार