Raipur: IAS की बेटी से ठगी, ऐसा फोन आए तो रहें सावधान

author-image
एडिट
New Update
Raipur: IAS की बेटी से ठगी, ऐसा फोन आए तो रहें सावधान

Raipur: छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन क्राइम का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है (Raipur crime news)। जिसमें ऑनलाइन ठगी का शिकार कोई और नहीं प्रदेश के पूर्व चीफ सेक्रेटरी की बेटी हुई है। सूबे के चीफ सेक्रेटरी रहे अजय सिंह (former cs ajay singh) की बेटी डॉ अदिति सिंह (dr Aditi singh) से 2 लाख 94 हजार 470 की सायबर ठगी हुई है। डॉ अदिति सिंह चर्म रोग विशेषज्ञ हैं जिनसे इलाज के नाम पर ठगों ने इस वारदात को अंजाम दिया। डॉ। अदिति सिंह ने खुद इसकी शिकायत तेलीबांधा थाना में दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद लेनी शुरू कर दी है।



एक फोन और लगी 2 लाख की चपत



डॉ. अदिति सिंह तेलीबांधा इलाके में मौली श्री विहार में रहती हैं। उनके पास बीती 11 जून को फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को सीआईएसएफ का जवान बताया। जिसकी वजह से डॉ. अदिति सिंह को कोई शक नहीं हुआ। जवान ने बताया कि उसे स्किन  संबंधी कोई परेशानी है जिसका इलाज करवाना है। डॉ. अदिति सिंह ने उसे दोपहर चार बजे का अप्वाइंटमेंट भी दिया। जवान ने इलाज के लिए आने की जगह अपने सीनियर का फोन आने की बात कही और डॉ. अदिति सिंह से अच्छे से बात करने के लिए भी कहा। इस फोन के कुछ ही देर बाद अदिति सिंह के पास फिर फोन आया। अबकी बार फोन करने वाले ने खुद को सीआईएसएफ का अफसर बताया। और पंद्रह जवानों के इलाज की बात की। पूरी बातचीत के बाद अफसर ने ऑनलाइन फीस जमा करने की पेशकश की। डॉ. अदिति सिंह के मुताबिक ऑनलाइन पेमेंट के लिए उनसे फोन पे डाउनलोड करने को कहा। फोन पे डाउनलोड करते हुई उनके अकाउंट से सायबर ठगों ने अपनी टेक्नीक से तकरीबन तीन लाख रूपये पार कर लिए।



पुलिस की कार्रवाई



पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। डॉ. अदिति सिंह को आए फोन नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू हो चुकी है। साइबर सेल ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।


छत्तीसगढ़ की खबर chhattisgarh news in hindi रायपुर क्राइम न्यूज Raipur Crime News डॉ. अदिति सिंह पूर्व सीएस की बेटी से साइबर फ्रॉड ऑनलाइन फ्रॉड former cs daughter victim of cyber fraud dr aditi singh online fraud in raipur cyber crime in raipur Chhattisgarh News