Omicron Alert: ओमीक्रॉन से निपटने के लिए राजस्थान सरकार की ये है तैयारी

author-image
एडिट
New Update
Omicron Alert: ओमीक्रॉन से निपटने के लिए राजस्थान सरकार की ये है तैयारी

कोरोना के नए वैरिएंट एक बार फिर दहशत बढ़ा दी है। कई राज्यों में ओमिक्रॉन के केस सामने आए है। राजस्थान में भी नए वैरिएंट के एक साथ 9 मरीज जयपुर में मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे में तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। राजस्थान सरकार ने भी इससे निपटने के लिए कमर कस ली है।

7 हजार सिलेंडर ऑक्सीजन का बैकअप

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) के मुताबिक यहां 7 हजार सिलेंडर का बैकअप प्लान है। इसके अलावा 5 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए गए हैं। इसमें 3600 सिलेंडर प्रतिदिन की क्षमता के साथ ऑक्सीजन जनरेशन होगा। इसके अलावा ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेट और सलेंडर का बैकअप अलग है।

1200 ऑक्सीजन बेड 

हॉस्पिटल में कुल 1200 बेड हैं। इनमें 300 बेड ICU और वेंटिलेटर के हैं। 900 बेड ऑक्सीजन सपोर्ट वाले हैं। इनमें 90 फीसदी से ज्यादा बेड पर पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई हो रही है। जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडर वाले बेड की संख्या को करीब 100 और बढ़ाया जा सकता है

छोटे बच्चों के लिए 20 बेड का ICU वार्ड  

9 मंजिला RUHS हॉस्पिटल में 5वें फ्लोर को ओमिक्रॉन संदिग्ध मरीजों या पॉजिटिव मरीजों के लिए रिजर्व कर दिया गया है। इस फ्लोर पर 60 हाई फ्लो ऑक्सीजन के जनरल बेड हैं। छोटे बच्चों के लिए 20 बेड का ICU वार्ड भी अलग है।इसके अलावा तीसरे फ्लोर पर बने आईसीयू सेक्शन में 20 बेड की एक यूनिट को भी ओमिक्रॉन मरीजों के लिए रिजर्व कर दिया गया है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Rajasthan University for Health Sciences hospital omricorn