Raipur। प्रदेश की दो राज्यसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने अधिकृत उम्मीदवारों के नाम घाेषित कर दिए हैं,इनमें एक नाम राजीव शुक्ला का है,जबकि दूसरा नाम श्रीमती रंजीत यादव का है। राजीव शुक्ला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चिर परिचित चेहरा हैं। वे पूर्व में भी राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। जबकि श्रीमती रंजीत रंजन बिहार के सुपौल से हैं, उनके पति राजेश रंजन हैं,जिनकी गिनती बिहार के बाहुबली नेताओं में होती है। अब से कुछ देर पहले कांग्रेस ने इन दोनों के नाम घाेषित किए हैं। सात राज्याें से दस प्रत्याशी घाेषित किए गए हैं,इनमें हरियाणा से अजय माकन,कर्नाटक से जयराम रमेश,मध्यप्रदेश से विवेक तनखा,महराष्ट्र से इमरान प्रतापगढी,राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला,मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी जबकि तमिलनाडू से पी चिदंबरम के नाम हैं।
प्रदेश से किसी स्थानीय को अवसर नहीं
छत्तीसगढ़ से दो सीटों पर चुनाव होना है,और यह कयास थे कि, एक सीट पर स्थानीय को जबकि एक अन्य पर दिल्ली का चेहरा होगा। खबरें बहुत विश्वसनीय रूप से इसी संदर्भ के साथ शाम को चली भीं जिसमे तुलसी साहू का नाम स्थानीय चेहरे के रूप में बताया गया लेकिन कुछ ही देर पहले कांग्रेस ने लिस्ट जारी की, जिसमें राजीव शुक्ला और श्रीमती रंजीत यादव के नाम का उल्लेख है। मायने साफ हैं कि किसी स्थानीय चेहरे को अवसर नहीं मिला है।