छत्तीसगढ़ में त्योहारी सीजन में नहीं मिल रहा गरीबों को राशन, इन मुद्दों पर बीजेपी ने सरकार को घेरा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में त्योहारी सीजन में नहीं मिल रहा गरीबों को राशन, इन मुद्दों पर बीजेपी ने सरकार को घेरा

RAIPUR. त्योहारी सीजन से ठीक पहले पीडीएस सिस्टम में सर्वर की मुश्किलों के चलते लाखों गरीबों को राशन नहीं मिला है। इसकी शिकायत मिलने पर बीजेपी ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने इसे गरीब विरोधी मानसिकता करार दिया है। उन्होंने कहा कि दीपावली, भाई दूज, गोवर्धन पूजा जैसे कई त्योहार सामने हैं। उसके ठीक पहले सर्वर में खामी बताकर गरीबों तक राशन ना देना बेहद तकलीफ देह है। 



गरीबों की भावनाओं के साथ खिलवाड़



बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि चिप्स के अधिकारी कर्मचारियों को इसी के लिए करोड़ों रुपए का वेतन दिया जा रहा है। यह सीधे-सीधे गरीबों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। उन्होंने कहा कि मार्च 2020 से केंद्र सरकार ने हर परिवार में एक व्यक्ति को 5 किलो चावल देने की योजना शुरू की थी। राज्य सरकार ने उसे भी दबा दिया, उस कोटे को राज्य कोटे में समायोजित कर दिया। अब क्या गरीबों को भी समायोजित करने की कोशिश की जा रही है? 



कारोबारी की हत्या पर भी सरकार को घेरा



वहीं, पाटन के अमलेश्वर में सराफा कारोबारी की हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। इसके साथ ही कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब हो रही है। नियमित गश्त और पुलिस चेकिंग मजबूत होती तो ना घटना होती, और ना ही अपराधी इतनी आसानी से फरार होकर बाहर गए होते। 



अपराधियों का गढ़ छग- बीजेपी



भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक लाभचंद बाफना, प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता और प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिम्नानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इन घटनाओं को देखकर ऐसा लगाता है कि छत्तीसगढ़ अपराधियों का गढ़ बन गया है। आए दिन ऐसी घटनाओं की खबरें आ रही हैं। अगर पुलिस और प्रशासन अपना काम ठीक से नहीं करता है और इस तरह की घटनाएं नहीं रुकती है तो फिर बीजेपी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने पर मजबूर होगी


छत्तीसगढ़ बीजेपी केदार गुप्ता छत्तीसगढ़ में गरीबों को नहीं मिल रहा राशन छत्तीसगढ़ पीडीएस सिस्टम गड़बड़ी Chhattisgarh BJP Kedar Gupta poor are not getting ration in Chhattisgarh Chhattisgarh PDS system disturbances छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment